यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार 26 अगस्त 26, 2024 को टोंगा से 154 किलोमीटर दूर इसकी समुद्र तटीय राजधानी नुकुआलोफा में ये भूकंप आया। इसका केंद्र जमीन से 106 किमी गहराई में था। इसी नुकुआलोफा में ही प्रशांत द्वीप समूह फोरम की मेजबानी हो रही है। जिसमें जिसमें संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस भी शामिल हैं।
बता दें कि टोंगा भूकंपीय ‘रिंग ऑफ फायर’ के ऊपर स्थित है, जहां टेक्टोनिक प्लेट्स की उच्च स्तरीय गतिविधियां होती रहती हैं। ये दक्षिण पूर्व एशिया और प्रशांत बेसिन तक फैला हुआ है। आपको ये भी बता दें कि 2022 के विशाल हंगा टोंगा-हंगा हाआपाई ज्वालामुखी विस्फोट के बाद टोंगन द्वीपसमूह का बड़ा हिस्सा राख में ढक गया और सुनामी की चपेट में आ गया था।