विदेश

Earthquake: फिलिपींस में 6.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी 

इससे पहले 11 जुलाई को 7.0 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप आया था।

नई दिल्लीOct 29, 2024 / 01:35 pm

Jyoti Sharma

Earthquake

Earthquake: फिलीपींस में शनिवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। फिलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ वॉलकैनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी ने बताया कि फिलीपींस के दक्षिणी हिस्से में शनिवार सुबह 6.8 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि घरों में मौजूद लोग बाहर निकल आए। हालांकि, भूकंप के कारण किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

झटकों से थर्रा गए कई इलाके 

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने फिलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ वॉलकैनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी के हवाले से बताया कि भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार सुबह 6:22 बजे लगे। जो 9 किलोमीटर की गहराई पर था और तटीय शहर लिंगिग से लगभग 66 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था। भूकंप के झटके मिंडानाओ क्षेत्र के कई प्रांतों में भी महसूस किए गए। इनमें अगुसन डेल सुर, दावो डे ओरो, दावो सिटी, दावो ऑक्सिडेंटल और मध्य फिलीपींस के कुछ इलाके भी शामिल हैं।

रिंग ऑफ फायर में स्थित है भूकंप 

संस्थान ने कहा कि टेक्टोनिक भूकंप के बाद आफ्टर शॉक्स महसूस किए जाएंगे, लेकिन इससे कोई नुकसान नहीं होगा। बता दें कि फिलीपींस प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर पर स्थित है। इसी कारण यहां आए दिन भूकंप के झटके लगते रहते हैं।

11 जुलाई को 7.0 तीव्रता का आया था जबरदस्त भूकंप 

इससे पहले 11 जुलाई को फिलीपींस के दक्षिणी हिस्से सुल्तान कुदारत प्रांत में 7.0 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 10.13 बजे आया। यह 722 किलोमीटर की गहराई पर था और तटीय शहर पालेमबांग से लगभग 133 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में था।
ये भी पढ़ें- इतने भूकंप क्यों आ रहे हैं? कौन सी जगहें सबसे ज्यादा खतरे में, जानिए सब कुछ

ये भी पढें- भूकंप के सुनामी क्यों आती है?

संबंधित विषय:

Hindi News / world / Earthquake: फिलिपींस में 6.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.