विदेश

Earthquake: भारत के पड़ोस में तड़के कांपी धरती, नेपाल में आया भूकंप

Earthquake in Nepal: नेपाल में 17 और 19 दिसंबर को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेपाल ने एक हिमालयी प्रदेश है, इसलिए ये भूकंप को लेकर एक बेहद संवेदनशील इलाका है।

नई दिल्लीDec 21, 2024 / 10:58 am

Jyoti Sharma

Earthquake

Earthquake in Nepal: भारत का पड़ोसी देश नेपाल सुबह-सुबह 3 बजकर 59 मिनट पर भूकंप के झटकों से थर्रा गया। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी की तरफ से बताया गया है कि शनिवार तड़के नेपाल में 4.8 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप अक्षांश 29.17 उत्तर और देशांतर 81.59 पूर्व पर 10 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया। हालांकि अभी तक इन भूकंप के झटकों से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है। 
US जियोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल में आए इस 4.8 तीव्रता के भूकंप का केंद्र नेपाल का जुम्ला जिला था। नेपाल में लगातार पिछले 4 दिन से भूकंप के झटके महसूस हो रहे हैं। इसे पहले 17 दिसंबर को 4.4 तीव्रता का भूकंप मेलबिसौनी से 23 किलोमीटर की दूरी पर आया था। फिर इसके बाद 19 दिसंबर को 4.2 तीव्रता का भूकंप पार्शे से 16 किमी दूरी पर आया था। फिर 20 दिसंबर को जुम्ला से 62 किमी दूर 5.0 तीव्रता का भूकंप आया था और अब 21 दिसंबर को 4.8 को जुम्ला में ही भूकंप आ गया। 

रिंग ऑफ फायर में मौजूद है नेपाल का इलाका

दरअसल नेपाल हिमालयी क्षेत्र पर बसा हुआ देश है। ये हिमालयी इलाका रिंग ऑफ फायर में मौजूद है। रिंग ऑफ फायर में वो देश आते हैं जो भूकंप के लिए सबसे ज्यादा संवेदनशील हैं। रिंग ऑफ फायर में इंडोनेशिया, न्यूज़ीलैंड, पापुआ न्यू गिनी, फ़िलीपींस, जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, चिली, कनाडा, ग्वाटेमाला, रूस और हिमालयी क्षेत्र शामिल है। 
ये भी पढ़ें- भीड़ को कार से रौंदता चला गया सऊदी अरब का डॉक्टर, 2 की मौत, जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में भीषण हमला 

संबंधित विषय:

Hindi News / world / Earthquake: भारत के पड़ोस में तड़के कांपी धरती, नेपाल में आया भूकंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.