विदेश

Earthquake: जापान में 7.1 तीव्रता के भीषण भूकंप के बाद फिर आया जबरदस्त झटका, दहशत में आए लोग 

Earthquake: 8 जुलाई को 7.1 तीव्रता का भूकंप आया था जिससे पहले ही लोग काफी डर गए थे।

नई दिल्लीOct 29, 2024 / 01:26 pm

Jyoti Sharma

Earthquake

Earthquake: 8 अगस्त को 7.1 का भयानक भूकंप आया था जिसके बाद सुनामी जैसे हालात पैदा हो गए थे। लेकिन एक दिन बाद ही फिर से भूकंप का तगड़ा झटका आया. इसकी तीव्रता 5.4 रही। 7.1 की तीव्रता झेलने के बाद अगले ही दिन 5.4 की जबरदस्त झटका जब लोगों को लगा तो वो दशहत में आ गए। ये भूकंप देर रात करीब 1 बजे आया था जब सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे। जिससे रात में सो रहे लोगों की नींद खुल गई और वो घरों से बाहर निकल कर आ गए। ये लोग काफी दहशत में थे। हालांकि शासन-प्रशासन लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने के सारे इंतजाम कर रहा है। 

आधी रात को आया था झटका

बता दें कि जापान के मियाज़ाकी (Earthquake in Japan) में 8 अगस्त को शाम करीब 4 बजे 7.1 तीव्रता का भयानक भूकंप आया था। जिसके बाद सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया था. हालांकि इसके बाद समंदर में सिर्फ 50 सेमी ऊंची ही लहरें उठी थीं। इसके बाद रात करीब 12 बजकर 53 मिनट पर मियाज़ाकी में ही 5.4 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र मियाज़ाकी में धरती से 12 किमी दूरी पर थी। 
ये भी पढ़ें- इतने भूकंप क्यों आ रहे हैं? कौन सी जगहें सबसे ज्यादा खतरे में, जानिए सब कुछ

ये भी पढें- भूकंप के सुनामी क्यों आती है?

संबंधित विषय:

Hindi News / world / Earthquake: जापान में 7.1 तीव्रता के भीषण भूकंप के बाद फिर आया जबरदस्त झटका, दहशत में आए लोग 

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.