आधी रात को आया था झटका
बता दें कि जापान के मियाज़ाकी (Earthquake in Japan) में 8 अगस्त को शाम करीब 4 बजे 7.1 तीव्रता का भयानक भूकंप आया था। जिसके बाद सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया था. हालांकि इसके बाद समंदर में सिर्फ 50 सेमी ऊंची ही लहरें उठी थीं। इसके बाद रात करीब 12 बजकर 53 मिनट पर मियाज़ाकी में ही 5.4 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र मियाज़ाकी में धरती से 12 किमी दूरी पर थी। ये भी पढ़ें- इतने भूकंप क्यों आ रहे हैं? कौन सी जगहें सबसे ज्यादा खतरे में, जानिए सब कुछ ये भी पढें- भूकंप के सुनामी क्यों आती है?