नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक शिजांग का ये इलाका नेपाल से बिल्कुल सटा हुआ है, ऐसे में इसके झटके नेपाल और नेपाल-भारतीय सीमा वाले इलाके तक महसूस किए गए। शिजांग में इस भूकंप के एक दिन पहले यानी 15 अक्टूबर को रात 12 बजकर 20 मिनट पर शिंजियांग में आया था।
रिंग ऑफ फायर जोन हुआ सतर्क
बता दें कि वैज्ञानिकों ने जापान में 9 तीव्रता के महाभूकंप का अलर्ट जारी किया हुआ है, तभी से रिंग ऑफ फायर रेेंज के देश भी सचेत हो गए हैं। बता दें कि रिंग ऑफ फायर भूकंप संवेदनशील इलाकों को कहते हैं। इसमें चीन भी आता है। इन देशों में जापान, इंडोनेशिया, न्यूज़ीलैंड, पापुआ न्यू गिनी, फ़िलीपींस, संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, ग्वाटेमाला, चीन, चिली और रूस आते हैं।