बता दें कि रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई है। इसका केंद्र ऑस्ट्रेलिया के म्यूज़वेलब्रूक से 19 किमी दूर दक्षिणी-पश्चिम में था। इस भूकंप की गहराई मेटलैंड में ज़मीन से सिर्फ 10 किमी की थी। इसलिए तीव्रता कम होने के बावजूद ये झटके इतने जबरदस्त महसूस हुए थे।
ये भी पढ़ें- आने वाला है महाभूकंप, भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी ये भी पढ़ें- इतने भूकंप क्यों आ रहे हैं? कौन सी जगहें सबसे ज्यादा खतरे में, जानिए सब कुछ ये भी पढें- भूकंप के सुनामी क्यों आती है?
,