52 करोड़ में हुई टेप से चिपके केले की नीलामी
टेप से चिपके केले की नीलामी 6.2 मिलियन डॉलर्स में हुई। भारतीय करेंसी में इसकी वैल्यू 52 करोड़ रुपये है। इस बारे में जानकार कई लोगों को हैरानी हुई। कई लोग तो यह मानने के लिए तैयार नहीं हुए कि टेप से चिपके केले की इतनी ज़्यादा कीमत चुकाई गई। लेकिन यह बिल्कुल सच है। इसे आर्टवर्क के तौर पर नीलाम किया गया। कुछ साल पहले टेप से चिपका हुआ केला कुछ साल पहले इंटरनेट और सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था। इसे मौरिजियो कैटेलन की दीवार पर लगा कॉमेडियन आर्टवर्क का नाम दिया गया।किसने खरीदा टेप से चिपका हुआ केला?
इस नीलामी के बारे में पढ़कर मन में यह सवाल आना स्वाभाविक है कि टेप से चिपके केले को खरीदने के लिए 52 करोड़ रुपये किसने खर्च किए? दरअसल चीन (China) के एक क्रिप्टो बिज़नेसमैन जस्टिन सन (Justin Sun) ने खरीदा है।