विदेश

ये हैं पाकिस्तान के ‘Donald Trump’और पंजाबी गाने गाते हुए बेचते हैं खीर, कहते हैं-ट्रंप सर आइए, हमारी खीर खाइए

Donald Trump lookalike : अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेने वाले हैं। इसलिए वो हर देश में सोशल मीडिया पर नजर आ रहे हैं। इसमें पाकिस्तान भी शामिल हैं। इन दिनों उनका एक हमशक्ल बहुत वायरल हो रहा है।

नई दिल्लीJan 16, 2025 / 03:34 pm

M I Zahir

Pakistani-Donald-Trump

Donald Trump lookalike : ये हैं 53 साल के सलीम, जो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमशक्ल हैं और वे अपने इस रूप पर खूब इतराते भी हैं। वे लकड़ी के रंगबिरंगे ठेले पर पंजाबी गाने गाते हुए खीर बेचते हैं, उनकी दिलकश आवाज और अंदाज ग्राहकोें को अपनी ओर खींच लेता है। पाकिस्तान में लोग सलीम बग्गा की तस्वीरें और वीडियो धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं, कोई कह रहा है कि देखो डोनाल्ड ट्रंप’ खीर बेचते हुए पाकिस्तान आ गए हैं। कोई उनकी तस्वीर शेयर कर रहा है कि देखो यूएस के राष्ट्रपति पूरी तरह पाकिस्तान के रंग में रंग गए। सलीम बग्गा का कहना है कि ”मैं डोनाल्ड ट्रंप जैसा दिखता हूं और इसीलिए लोग मेरे साथ सेल्फी लेना पसंद करते हैं.” मुझे यह बहुत पसंद है।” उन्होंने कहा कि ‘डोनाल्ड ट्रंप सर (सर) आप चुनाव जीत गए हैं, अब आप यहां आएं और मेरी खीर खाएं, आपको मजा आएगा।’

स्किन बहुत गोरी और धूप के प्रति बिल्कुल संवेदनशील

सलीम की सादगी और गाना गाने का खास अंदाज उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर देता है। इससे पहले भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में अपनी खास पहचान की सच्चाई बयान की है। सलीम ने बताया कि उनकी उम्र 45 साल है। उन्हें अल्बिनिज्म नाम की आनुवांशिक स्थिति है। इस हालत में मनुष्य के बदन में मेलेनिन का उत्पादन कम या बिल्कुल नहीं होता है। इस वजह से उनकी स्किन बहुत गोरी और धूप के प्रति बिल्कुल संवेदनशील हो जाती है। इसके बावजूद सलीम अपना रोजमर्रा का जीवन बेहतर बनाने की खातिर खीर बेच कर दो जून की रोटी कमाते हैं। उनका यह संघर्ष और सादगी उन्हें सोशल मीडिया पर लोकप्रिय बना रही है।

मानो ट्रंप खुद यहां आकर खीर बेच रहे हों

एक नागरिक मुहम्मद यासीन कहते हैं,’हमें ऐसा लग रहा है मानो ट्रंप खुद यहां आकर खीर बेच रहे हों। सफ़ेद रंग और अनोखे सुनहरे बालों वाले सलीम बग्गा जब पंजाबी गाते हैं तो लोगों का हुजूम लग जाता है। स्थानीय नागरिक इमरान अशरफ सलीम बग्गा के साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ जमा हो जाती है। “उनकी खीर वास्तव में स्वादिष्ट है, हम उनसे बात करते हैं, उनके साथ सेल्फी लेते हैं और अपने दोस्तों को बताते हैं कि हमने डोनाल्ड ट्रंप के साथ तस्वीरें लीं।”

डोनाल्ड ट्रंप का शपथग्रहण

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप का शपथग्रहण 20 जनवरी 2025 को होगा। यह शपथग्रहण अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में उनका दूसरा कार्यकाल शुरू करने के लिए होगा। शपथग्रहण की यह प्रक्रिया वाशिंगटन, डी.सी. में कैपिटल बिल्डिंग के सामने होगी, जहां राष्ट्रपति-elect अपने पद की शपथ लेते हैं और राष्ट्रपति बनने के बाद देश को संबोधित करते हैं। इस दिन के महत्व को ध्यान में रखते हुए, अमेरिका में कई परंपराएँ होती हैं, जैसे कि उद्घाटन भाषण, परेड, और उद्घाटन लंच, जिसमें राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के साथ सरकारी अधिकारी, राजनयिक, और आम नागरिक शामिल होते हैं। यह आयोजन राष्ट्रपति के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होता है, क्योंकि यह उनके प्रशासन के पहले दिन की शुरुआत करता है। इस शपथग्रहण में विशिष्ट सुरक्षा उपाय किए जाते हैं, और यह कार्यक्रम दुनिया भर में देखा जाता है, क्योंकि अमेरिका का राष्ट्रपति विश्व राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। डोनाल्ड ट्रंप पूरी दुनिया की सुर्खियों में होने का सलीम बग्गा को भी फायदा मिल रहा है।
ये भी पढ़ें: Explainer: क्या पर्शियन गल्फ को कंट्रोल करने के लिए ईरान बना रहा नई राजधानी, भारत को मिलेगा यह फायदा

मेटा 3,600 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगा, मार्क ज़करबर्ग ने कहा, नए लोगों को नौकरी पर रखेंगे

संबंधित विषय:

Hindi News / World / ये हैं पाकिस्तान के ‘Donald Trump’और पंजाबी गाने गाते हुए बेचते हैं खीर, कहते हैं-ट्रंप सर आइए, हमारी खीर खाइए

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.