विदेश

डोनाल्ड ट्रंप ने दी हमास को धमकी, “गाज़ा से बंधकों को रिहा करो, नहीं तो….”

Donald Trump Warns Hamas: डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को बड़ी धमकी दी है। क्या है ट्रंप की धमकी? आइए जानते हैं।

नई दिल्लीDec 03, 2024 / 03:33 pm

Tanay Mishra

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच जो युद्ध पिछले साल 7 अक्टूबर को शुरू हुआ था, वो अभी भी जारी है। हमास ने युद्ध की शुरुआत की थी जिससे इज़रायल में करीब 1,200 लोग मारे गए थे। हमास से बदला लेने के लिए इज़रायल ने भी गाज़ा (Gaza) और आसपास के इलाकों में हमले शुरू कर दिए, जिनमें अब तक 45 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। इस दौरान इज़रायली सेना ने करीब 900 सैनिक गंवाए हैं। हमास ने युद्ध की शुरुआत में 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक भी बना लिया था। कई बंधकों की रिहाई के बाद भी हमास की कैद में अभी 100 से ज़्यादा बंधक हैं। इज़रायल कई बार बंधकों की रिहाई का मुद्दा उठा चुका है। दुनिया के कई लीडर्स भी बंधकों की रिहाई की मांग उठा चुका है। इसी बीच अमेरिका (United States Of America) के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने हमास को धमकी दे दी है।

“गाज़ा से बंधकों को रिहा करो, नहीं तो….”

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, “हर कोई बंधकों के बारे में बात कर रहा है जिन्हें मिडिल ईस्ट में इतनी हिंसक, अमानवीय और पूरी दुनिया की इच्छा के खिलाफ रखा गया है। लेकिन यह सब बातें हैं और कोई कार्रवाई नहीं। इस सच का ध्यान रखें कि अगर बंधकों को 20 जनवरी, 2025 से पहले रिहा नहीं किया जाता है, जिस दिन मैं गर्व से अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करता हूँ, तो मिडिल ईस्ट में इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, और उन लोगों को भी जिन्होंने मानवता के खिलाफ इन अत्याचारों को अंजाम दिया है। अमेरिका के लंबे इतिहास में किसी को भी इससे ज़्यादा नुकसान नहीं पहुँचाया गया होगा जितना इस मामले में ज़िम्मेदार लोगों को पहुंचाया जाएगा। बंधकों को अभी रिहा करो।”



यह भी पढ़ें

20 साल से छींकों से परेशान था शख्स, डॉक्टर की जांच में निकला कुछ ऐसा कि उड़े होश

Hindi News / world / डोनाल्ड ट्रंप ने दी हमास को धमकी, “गाज़ा से बंधकों को रिहा करो, नहीं तो….”

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.