5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डोनाल्ड ट्रंप आज करेंगे व्लादिमीर पुतिन से बात, रूस-यूक्रेन युद्ध में शांति पर रहेगा जोर

Trump-Putin Talk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हो सकती है? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Mar 18, 2025

Putin Agrees to Limited Ukraine Ceasefire

Putin Agrees to Limited Ukraine Ceasefire

रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) 3 साल के बाद अब भी जारी है। जब यह युद्ध शुरू हुआ था, तब सभी को लगा था कि कुछ दिन में ही रूस इस युद्ध को जीत लेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और यूक्रेन अभी भी रूस का डटकर सामना कर रहा है। हालांकि इस युद्ध को रुकवाने की कई देश कोशिश कर रहे हैं। अमेरिका (United States Of America), जो राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe BIden) के कार्यकाल के दौरान यूक्रेन का सबसे बड़ा मददगार रहा है, अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के कार्यकाल के दौरान युद्ध को रोकने की कोशिश में जुट चुका है। इसी सिलसिले में आज, मंगलवार, 18 मार्च को ट्रंप रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से बात करेंगे।

◙ रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने पर होगी चर्चा

ट्रंप और पुतिन के बीच होने वाली बातचीत में मुख्य रूप से रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने और शांति की स्थापना करने पर जोर रहेगा। दोनों राष्ट्रपति इस बारे में हर पहलू पर बातचीत करेंगे।


◙ युद्ध-विराम के लिए आवश्यक शर्तों और सीज़फायर पर बातचीत

अमेरिका की तरफ से इस युद्ध में शांति की शुरुआत के लिए 30 दिन के सीज़फायर का प्रस्ताव पेश किया गया है, जिस पर यूक्रेन ने सहमति जता दी है। हालांकि रूस ने अभी तक इस प्रस्ताव को ग्रीन सिग्नल नहीं दिया है। हालांकि पुतिन इसका समर्थन कर चुके हैं, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें भी रख चुके हैं। दोनों के बीच होने वाली बातचीत में इन आवश्यक शर्तों और 30 दिन के सीज़फायर पर बातचीत होगी।


◙ शांति की स्थापना के लिए रोडमैप तैयार

ट्रंप और पुतिन की बातचीत में युद्ध को खत्म करने और शांति की स्थापना के लिए रोडमैप तैयार करने पर भी बात होगी। इस रोडमैप के लिए ज़रूरी बातों पर चर्चा हो सकती है।


◙ मुलाकात के विषय में बातचीत

ट्रंप और पुतिन, दोनों ही एक-दूसरे से मिलने की इच्छा जता चुके हैं। ऐसे में दोनों की बातचीत के दौरान संभावित मुलाकात की जगह और इसके लिए किस दिन का निर्धारण करना चाहिए, इस बारे में भी बातचीत हो सकती है।

यह भी पढ़ें- Sunita Williams कल 9 महीने बाद अंतरिक्ष से धरती के लिए होंगी रवाना, जानिए रिटर्न मिशन में क्या हैं जोखिम