विदेश

अमेरिका में राष्ट्रपति उम्मीदवार रहे रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर बनेंगे स्वास्थ्य मंत्री, ट्रंप का बड़ा फैसला 

Donald Trump: रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी (John F. Kennedy) के भतीजे हैं और पूर्व अटार्नी जनरल और सीनेटर रॉबर्ट एफ कैनेडी के बेटे हैं।

नई दिल्लीNov 15, 2024 / 09:35 am

Jyoti Sharma

Donald Trump With Robert F Kennedy Jr

Donald Trump: रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर अगले संयुक्त राज्य अमेरिका के स्वास्थ्य और मानव सेवा सचिव (HHS) होंगे। अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने ये बड़ा फैसला लिया है, क्योंकि कैनेडी (Robert F Kennedy Jr.) इस चुनाव में निर्दलीय राष्ट्रपति उम्मीदवार थे। डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि “मैं रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर को संयुक्त राज्य अमेरिका के स्वास्थ्य और मानव सेवा सचिव (एचएचएस) के रूप में घोषित करते हुए रोमांचित हूं।”
कैनेडी जूनियर अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के भतीजे हैं और पूर्व अटार्नी जनरल और सीनेटर रॉबर्ट एफ कैनेडी के बेटे हैं। जूनियर वाटरकीपर एलायंस के संस्थापक हैं, उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े स्वच्छ जल वकालत समूह के लंबे समय तक प्रेसिडेंट के तौर पर काम किया है ।

ट्रंप ने लिया बड़ा फैसला

ट्रंप ने लिखा कि “बहुत लंबे समय से, अमेरिकियों को औद्योगिक खाद्य परिसर और दवा कंपनियों द्वारा कुचल दिया गया है, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य के मामले में धोखे, गलत सूचना और गलत सूचना में लगे हुए हैं।” ट्रम्प ने इस बात को अहम तरीके से उठाया कि सभी अमेरिकियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य किसी भी प्रशासन की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है, और HHS यह सुनिश्चित करने में एक बड़ी भूमिका निभाएगा कि सभी को हानिकारक रसायनों, प्रदूषकों, कीटनाशकों, दवा उत्पादों और खाद्य योजकों से बचाया जाएगा, जिन्होंने इस देश में भारी स्वास्थ्य संकट में योगदान दिया है।

जूनियर ने दिया धन्यवाद

कैनेडी जूनियर ने भी ट्रंप के इस पोस्ट का रिप्लाई करते हुए अपने स्वास्थ्य मंत्री बनाए जाने का धन्यवाद दिया। उन्होंने X पर लिखा कि “आपके नेतृत्व और साहस के लिए @realDonaldTrump का धन्यवाद। मैं अमेरिका को फिर से स्वस्थ बनाने के आपके दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। हमारे पास पुरानी बीमारी की महामारी को समाप्त करने के लिए विज्ञान, चिकित्सा, उद्योग और सरकार में सबसे महान दिमागों को एक साथ लाने का एक पीढ़ीगत अवसर है।”
बता दें कि व्हाइट हाउस में ट्रम्प की वापसी अमेरिकी इतिहास में केवल दूसरी बार है जब किसी राष्ट्रपति ने दो गैर-लगातार कार्यकालों की सेवा की है। इस तरह के पहले उदाहरण ग्रोवर क्लीवलैंड थे, जिन्होंने 1884 और 1892 में राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था। ट्रम्प ने इससे पहले 2016 से 2020 तक अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था। 
ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बावजूद कमला हैरिस अभी भी बन सकती हैं अमेरिका की राष्ट्रपति, जानिए कैसे 

ये भी पढ़ें- मुस्लिम देशों ने इजरायल और ट्रंप के खिलाफ भरी हुंकार, सऊदी अरब ने डाली ये ‘वॉर्निंग’

Hindi News / world / अमेरिका में राष्ट्रपति उम्मीदवार रहे रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर बनेंगे स्वास्थ्य मंत्री, ट्रंप का बड़ा फैसला 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.