ट्रंप का ब्लंडर
ट्रंप हाल ही में एक एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक ब्लंडर कर दिया।
बाइडन की जगह ओबामा को बताया वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति
ट्रंप ने अपने संबोधन के दौरान बाइडन की जगह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) को वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति बता दिया। ट्रंप का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसे नीचे देखा जा सकता है।
ट्रंप का उड़ा मज़ाक
ट्रंप के इस ब्लंडर की वजह से सोशल मीडिया पर उनका भी मज़ाक उड़ रहा है। कई लोग कह रहे हैं कि ट्रंप की उम्र हो गई है। कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं कि ट्रंप को मेडिकल हेल्प की ज़रूरत है। हालांकि ट्रंप के समर्थक उनका बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं पर इस ब्लंडर की वजह से ट्रंप खूब ट्रोल हो रहे हैं।