डोनाल्ड ट्रंप अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों से सेना के जरिए निपटेंगे
अमरीकी सेना के दोनों जनरलों का बयान ट्रंप की उन टिप्पणियों के बाद आया है, जिनमें डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि देश में सबसे ज्यादा खतरा तो आंतरिक दुश्मनों से है और इनसे सेना के जरिए ही निपटना चाहिए। पिछले कुछ दिनों में डोनाल्ड ट्रंप कई मौकों पर यह बात दोहरा चुके हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट कर दिया है कि आंतरिक दुश्मनों से उनका आशय उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी जैसे पेलोसी परिवार और एडम शिफ जैसे डेमोक्रेट नेताओं से है। शिफ ने ही डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ पहले महाभियोग अभियान का नेतृत्व किया था। शिफ फिलहाल सीनेट के लिए अमरीकी प्रांत कैलिफोर्निया से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, चुनाव (election) के अंतिम चरण में अमरीका के तीन अरबपतियों एलन मस्क , मिरियम एडेलसन और डिक उइहलेन ने ट्रंप का समर्थन करने वाले समूहों को कुल 220 मिलियन डॉलर की राशि का दान दिया है।
कमला हैरिस को बढ़त मिल रही (world news hindi)
बात करें चुनाव सर्वेक्षणों की। फॉक्स न्यूज इंटरव्यू के बाद चुनाव सर्वेक्षण एक बार उप राष्ट्रपति
कमला हैरिस ( Kamala Harris) को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ता हुआ समर्थन दिखा रहे हैं। प्रोजेक्ट 538 के अनुसार हैरिस को जहां करीब 48 फीसदी मतदाताओं का समर्थन मिलता हुआ दिख रहा है, वहीं ट्रंप को 46 फीसदी। जबकि इलेक्टोरल कॉलेज आधारित अनुमानों में दोनों नेताओं के बीच कड़ी टक्कर बनी हुई है।