विदेश

Donald Trump इस देश के लिए सबसे खतरनाक व्यक्ति, चुनाव से पहले इस पूर्व मंत्री के बयान से मची खलबली

Donald Trump: अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव में रिप​ब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर बहुत बड़ा आरोप लगाया गया है।
यह आरोप राजनीतिक दल या नेता ने नहीं, बल्कि उनके राष्ट्रपति रहते हुए उनके साथ काम कर चुके एक पूर्व रक्षा मंत्री
ने लगाया है। इससे खलबली मच गई है।

नई दिल्लीOct 21, 2024 / 03:37 pm

M I Zahir

Donald Trump and former Defense minister

Donald Trump: अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव ( US Election) से करीब 15 दिन पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump) पर उनके ही अधीन काम करने चुके वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों पर ने गंभीर सवाल उठाए हैं। डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में पेंटागन में संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के चेयरमैन रह चुके जनरल मार्क मिली (General Mark Milley) ने बॉब वुडवर्ड के साथ पॉडकास्ट में अपनी नई पुस्तक ‘युद्ध’ में बताया है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस देश के लिए सबसे खतरनाक (dangerous) व्यक्ति हैं। मिली ने कहा, ट्रंप मूल रूप से एक फासीवादी व्यक्ति हैं। इतना ही नहीं, ट्रंप के साथ रक्षा मंत्री रह चुके जनरल जिम मैटिस ने भी वुडवर्ड को एक पत्र लिख कर बताया है कि जनरल मार्क मिली के राय से वह सहमत हैं। मैटिस ने कहा है कि ट्रंप से खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, क्योंकि बहुत कुछ दांव पर लगा हुआ है।

डोनाल्ड ट्रंप अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों से सेना के जरिए निपटेंगे

अमरीकी सेना के दोनों जनरलों का बयान ट्रंप की उन टिप्पणियों के बाद आया है, जिनमें डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि देश में सबसे ज्यादा खतरा तो आंतरिक दुश्मनों से है और इनसे सेना के जरिए ही निपटना चाहिए। पिछले कुछ दिनों में डोनाल्ड ट्रंप कई मौकों पर यह बात दोहरा चुके हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट कर दिया है कि आंतरिक दुश्मनों से उनका आशय उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी जैसे पेलोसी परिवार और एडम शिफ जैसे डेमोक्रेट नेताओं से है। शिफ ने ही डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ पहले महाभियोग अभियान का नेतृत्व किया था। शिफ फिलहाल सीनेट के लिए अमरीकी प्रांत कैलिफोर्निया से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, चुनाव (election) के अंतिम चरण में अमरीका के तीन अरबपतियों एलन मस्क , मिरियम एडेलसन और डिक उइहलेन ने ट्रंप का समर्थन करने वाले समूहों को कुल 220 मिलियन डॉलर की राशि का दान दिया है।

कमला हैरिस को बढ़त मिल रही (world news hindi)

बात करें चुनाव सर्वेक्षणों की। फॉक्स न्यूज इंटरव्यू के बाद चुनाव सर्वेक्षण एक बार उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ( Kamala Harris) को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ता हुआ समर्थन दिखा रहे हैं। प्रोजेक्ट 538 के अनुसार हैरिस को जहां करीब 48 फीसदी मतदाताओं का समर्थन मिलता हुआ दिख रहा है, वहीं ट्रंप को 46 फीसदी। जबकि इलेक्टोरल कॉलेज आधारित अनुमानों में दोनों नेताओं के बीच कड़ी टक्कर बनी हुई है।
ये भी पढ़ें: Israel nuclear bomb: इज़राइल के पास परमाणु बम, सामने आए ईरान पर हमले की तैयारी के दस्तावेज़

Supreme Court ने इस देश की संसद से छीनी न्यायाधीशों को हटाने की शक्ति

Hindi News / world / Donald Trump इस देश के लिए सबसे खतरनाक व्यक्ति, चुनाव से पहले इस पूर्व मंत्री के बयान से मची खलबली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.