विदेश

ट्रंप के जीतने पर ज़ेलेन्स्की ने लगाया फोन, इस अहम विषय पर की चर्चा..

Zelenskyy Calls Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है और अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति बनना सुनिश्चित किया है। ट्रंप को दुनियाभर के कई नेता उनकी जीत पर बधाई दे रहे हैं। इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की ने भी ट्रंप से बात करने के लिए उन्हें फोन लगाया।

नई दिल्लीNov 08, 2024 / 04:53 pm

Tanay Mishra

Volodymyr Zelenskyy with Donald Trump

अमेरिका (United States Of America) में हुए राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Elections) में रिपब्लिक पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बड़ी जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही अब ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे। ट्रंप 20 जनवरी, 2025 को दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। ट्रंप की जीत से उनके परिवार और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। दुनियाभर के कई नेता भी ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई दे रहे हैं। इसी बीच यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) ने भी ट्रंप से बात करने के लिए उन्हें फोन लगाया।

रूस के खिलाफ युद्ध में अमेरिका के यूक्रेन को समर्थन पर की चर्चा

ज़ेलेन्स्की ने फोन करते हुए ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत की बधाई दी। ट्रंप की जीत के लिए ज़ेलेन्स्की ने उनके परिवार, पार्टी के सदस्यों और समर्थकों की भी तारीफ की। इसके अलावा ज़ेलेन्स्की ने एक अहम विषय पर ट्रंप से बात की। रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) को 32 महीने से भी ज़्यादा समय बीत चुका है और इस युद्ध में यूक्रेन का सबसे बड़ा मददगार अमेरिका रहा है। ऐसे में ज़ेलेन्स्की ने ट्रंप से अमेरिका-यूक्रेन संबंधों को और मज़बूत करने और सहयोग बनाए रखने पर चर्चा की।

थोड़े चिंतित हैं ज़ेलेन्स्की

यह बात किसी से भी छिपी नहीं है कि ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) अच्छे दोस्त हैं। ऐसे में ज़ेलेन्स्की थोड़े चिंतित भी हैं कि ट्रंप और पुतिन की दोस्ती का असर कहीं रूस के खिलाफ चल रहे युद्ध में यूक्रेन पर न पड़े। हालांकि ट्रंप चुनाव जीतने से पहले कई मौकों पर कह चुके हैं कि वह नहीं चाहते कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी रहे और वह इसे रुकवाकर दिखाएंगे। ऐसे में अब जब ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल कर ली है, तो यह देखना होगा कि रूस-यूक्रेन युद्ध पर अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप का क्या रुख रहता है और वह इसे रोकने के लिए क्या प्रयास करते हैं।

यह भी पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप की जीत से उनकी भतीजी नाखुश, जताया खेद

Hindi News / world / ट्रंप के जीतने पर ज़ेलेन्स्की ने लगाया फोन, इस अहम विषय पर की चर्चा..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.