जज के मना करने पर भी बोले ट्रंप
सुप्रीम कोर्ट में मना करने पर भी ट्रंप ने बोलने का मौका ढूंढ ही लिया और करीब 6 मिनट तक बोलते रहे। इससे जज को परेशान होकर लंच ब्रेक लेना पड़ा।
जज से की बहस
ट्रंप ने इस मामले की सुनवाई कर रहे जज से ही बहस कर ली। ट्रंप ने जज पर आरोप भी लगाया कि वह चाहते हैं कि ट्रंप यह मामला न जीते। ट्रंप ने इसे जज का एजेंडा बताया। ऐसे में जज ने ट्रंप के वकील से ट्रंप को नियंत्रित करने के लिए कहा।
अब फैसले का इंतज़ार
ट्रंप के धोखाधड़ी के इस मामले में सुनवाई तो पूरी हो चुकी है। अब इस मामले में फैसले का इंतज़ार है और इस महीने के अंत तक इस मामले में फैसला आ सकता है।
लग सकता है बड़ा झटका
अगर ट्रंप यह मामला हारते हैं तो उन्हें बड़ा झटका लग सकता है और 370 मिलियन डॉलर्स चुकाने पड़ सकते हैं।