विदेश

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की ट्रंप ने की कड़ी निंदा, चुनाव में हिंदू वोटर्स का मिल सकता है साथ

Trump Condemns Violence Against Hindus In Bangladesh: डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की कड़ी निंदा की है।

नई दिल्लीNov 01, 2024 / 12:26 pm

Tanay Mishra

Donald Trump

अमेरिका (United States Of America) में 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) में कुछ दिन ही बाकी हैं। अमेरिका में हर बार चुनाव की तारीख से पहले ही वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है और इस बार भी यह प्रक्रिया एडवांस में ही शुरू हो चुकी है। अमेरिका में रिपब्लिक पार्टी की तरफ से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं, तो डेमोक्रेटिक पार्टी से वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) की जगह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) उम्मीदवार हैं। दोनों उम्मीदवार चुनाव में जीतने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे है और जमकर प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिए बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति पर एक बड़ा बयान दिया है।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की ट्रंप ने की कड़ी निंदा

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं बांग्लादेश में हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं। कट्टरपंथियों की भीड़ अल्पसंख्यकों पर हमला कर रही है और लूटपाट कर रही है और यह पूरी तरह से अराजकता की स्थिति है। मेरी पद पर रहते हुए ऐसा कभी नहीं होता। कमला और जो ने दुनियाभर और अमेरिका में हिंदुओं की उपेक्षा की है। वो इज़रायल से लेकर यूक्रेन और हमारी अपनी दक्षिणी बॉर्डर के लिए एक आपदा रहे हैं, लेकिन हम अमेरिका को फिर से मज़बूत बनाएंगे और ताकत के ज़रिए शांति वापस लाएंगे! हम कट्टरपंथी वामपंथ के धर्म विरोधी एजेंडे के खिलाफ हिंदू अमेरिकियों की भी रक्षा करेंगे।”

हिंदू वोटर्स पर पड़ सकता है असर

ट्रंप के इस ऐलान से अमेरिका में रह रहे हिंदू वोटर्स पर ट्रंप के पक्ष में सकारात्मक असर पड़ सकता है। ट्रंप के भारत और पीएम मोदी से पार्टनरशिप मज़बूत करने की बात से बड़ी संख्या में हिंदू वोटर्स उनके पक्ष में जा सकते हैं।

दीपावली की दी शुभकामनाएं

ट्रंप ने इस सोशल मीडिया पोस्ट में सभी को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी। साथ ही यह उम्मीद जताई कि रोशनी का यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत की ओर ले जाएगा।

यह भी पढ़ें

राष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्रंप का बड़ा ऐलान, भारत और पीएम मोदी से पार्टनरशिप करेंगे मजबूत

Hindi News / world / बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की ट्रंप ने की कड़ी निंदा, चुनाव में हिंदू वोटर्स का मिल सकता है साथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.