इन नेताओं को मिली धमकी
संयुक्त राष्ट में अगले राजदूत के रूप में नामित एलिस स्टेफनिक, एटॉर्नी जनरल के रूप में मैट गेट्ज, श्रम विभाग के लिए चुने गए लोरी शावेज-डेरेमर, पर्यावरण संरक्षण एजेंसी के प्रमुख बनाए गए ली जेल्डिन को ये धमकियां मिली हैं। धमकी देने वालों में फिलिस्तीनी समर्थक बताए गए हैं। इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने पर्यावरण संरक्षण एजेंसी के नामिक प्रशासक ली जेल्डिन को भी बम से उडा़ने की धमकी मिली है। उन्होंने बताया कि उनके घर पर फिलिस्तीन समर्थक थीम के साथ पाइप बम रखने की एक मैसेज मिला था। हालांकि इस वक्त जेल्डिन घर पर नहीं थे।