विदेश

पुतिन से मिलने की तैयारी में ट्रंप, रूस-यूक्रेन युद्ध पर होगी चर्चा

Trump-Putin Meeting: अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने की तैयारी में हैं।

नई दिल्लीJan 10, 2025 / 01:35 pm

Tanay Mishra

Donald Trump and Vladimir Putin

अमेरिका (United States Of America) के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की शपथ ग्रहण में अब 10 दिन ही बाकी हैं। हालांकि चुनाव जीतने के बाद से ही ट्रंप अपने चिर-परिचित बेबाक अंदाज़ में आ चुके हैं और खुलकर हर विषय पर बोलने से पीछे नहीं हट रहे हैं। ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) पर भी बोल रहे हैं। जब से दोनों देशों के बीच युद्ध शुरू हुआ है, तभी से ट्रंप कह रहे हैं कि अगर वह राष्ट्रपति होते, तो इस युद्ध को आसानी से खत्म करा देते। चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने बड़े विश्वास के साथ कहा था कि राष्ट्रपति बनते है वह 34 महीने से ज़्यादा समय से चल रहे इस युद्ध को खत्म करा देंगे। हालांकि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) इस मामले में ट्रंप के शांति प्रस्ताव को ठुकरा चुके हैं और यह साफ कर चुके हैं कि वह अपनी शर्तों पर किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे। ऐसे में ट्रंप अब पुतिन से मिलने वाले हैं।

पुतिन से मिलने की तैयारी में ट्रंप

ट्रंप अब पुतिन से मिलने की तैयारी कर रहे हैं। यह बात किसी से भी छिपी नहीं है कि ट्रंप और पुतिन दोस्त हैं। हाल ही में फ्लोरिडा (Florida) के पाम बीच (Palm Beach) में अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट (Mar-a-Lago Resort) में रिपब्लिकन गवर्नरों के साथ एक मीटिंग के दौरान मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा, “पुतिन मुझसे मिलना चाहते हैं और हम इस मीटिंग की व्यवस्था कर रहे हैं।”

यह भी पढ़ें

ब्राज़ील में क्रैश हुआ प्लेन और बना आग का गोला, 1 की मौत और 7 घायल



कब हो सकती है मीटिंग?

ट्रंप ने यह तो बताया कि पुतिन उनसे मिलना चाहते हैं और वह दोनों के बीच मीटिंग की व्यवस्था कर रहे हैं, लेकिन यह मीटिंग कब होगी, इस बारे में ट्रंप ने कुछ नहीं बताया। वहीं क्रेमलिन (Kremlin) के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव (Dmitry Peskov) ने बताया कि अमेरिका की तरफ से अब तक उनके पास ट्रंप और पुतिन की मीटिंग से जुड़ा कोई प्रस्ताव नहीं आया है।

रूस-यूक्रेन युद्ध ही होगा चर्चा का विषय

ट्रंप और पुतिन के बीच मीटिंग कब होगी, इस बारे में अभी पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि इस मीटिंग में चर्चा का विषय रूस-यूक्रेन युद्ध ही होगा, यह बात तय है। ट्रंप किसी भी तरह से इस युद्ध को खत्म कराना चाहते हैं। पुतिन भी इस युद्ध को खत्म करने के लिए बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन इस बारे में वह अपनी शर्तों से समझौता नहीं करेंगे, जिसमें यूक्रेन को कभी भी नाटो (NATO) का सदस्य न बनाना सबसे प्रमुख शर्त है।

यह भी पढ़ें

खालिस्तानी आतंकी निज्जर हत्याकांड में आरोपी चारों भारतीयों को कनाडा की अदालत ने दी जमानत

संबंधित विषय:

Hindi News / World / पुतिन से मिलने की तैयारी में ट्रंप, रूस-यूक्रेन युद्ध पर होगी चर्चा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.