scriptडोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच होगी पहली बार डिबेट, जानिए कब और कहाँ देखी जा सकती है यह चुनावी बहस | Donald Trump and Kamala Harris set to debate for first time on September 10 ahead of US Presidential Election | Patrika News
विदेश

डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच होगी पहली बार डिबेट, जानिए कब और कहाँ देखी जा सकती है यह चुनावी बहस

US Presidential Debate: डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच पहली बार चुनावी डिबेट होने वाली है। आइए जानते हैं इसे कब और कहाँ देखा जा सकता है।

नई दिल्लीSep 19, 2024 / 06:13 pm

Tanay Mishra

Kamala Harris and Donald Trump to have first debate against each-other

Kamala Harris and Donald Trump to have first debate against each-other

अमेरिका (United States Of America) में 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में अब 2 महीने से भी कम समय बाकी है। रिपब्लिक पार्टी की तरफ से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं, तो डेमोक्रेटिक पार्टी से वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) की जगह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) उम्मीदवार हैं। दोनों उम्मीदवार अपना पूरा जोर लगा रहे हैं। दोनों एक-दूसरे पर निशाना साधने का मौका भी नहीं छोड़ रहे हैं। हर चुनाव से पहले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच चुनावी डिबेट होती है। जून में ट्रंप और बाइडन के बीच भी चुनावी डिबेट हुई थी। अब ट्रंप और हैरिस के बीच चुनावी डिबेट होने वाली है और वो भी पहली बार।

कब होगी चुनावी डिबेट?

ट्रंप और हैरिस के बीच चुनावी डिबेट के लिए 10 सितंबर का दिन तय किया गया है। यह डिबेट पेंसिल्वेनिया (Pennsylvania) राज्य के फिलाडेल्फिया (Philadelphia) में होगी। हालांकि पहले यह फॉक्स न्यूज़ पर होनी थी, पर अब एबीसी न्यूज़ पर इसका प्रसारण होगा। इस डिबेट के दौरान माइक म्यूट किए जा सकते हैं।

कब और कहाँ देखी जा सकती है यह चुनावी बहस

ट्रंप और हैरिस के बीच लोकल समयानुसार 10 सितंबर, मंगलवार, रात 9 बजे चुनावी बहस होगी। भारत में उस समय 11 सितंबर, बुधवार, सुबह 6:30 बज रहे होंगे, जब दोनों के बीच यह चुनावी बहस होगी। इस चुनावी बहस की लाइव स्ट्रीम को एबीसी न्यूज़ लाइव पर तो देखा जा ही सकेगा, साथ ही इसे डिज़्नी+, हूलू और फॉक्स न्यूज़ पर भी देखा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें

रूसी सेना की कार्रवाई, मार गिराए 14 ड्रोन

Hindi News / World / डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच होगी पहली बार डिबेट, जानिए कब और कहाँ देखी जा सकती है यह चुनावी बहस

ट्रेंडिंग वीडियो