
यह है अमरीका में नागरिकता लेने की पात्रता
• आवेदक की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए ।
• अविवाहित आवेदकों के पास पांच साल के लिए स्थाई निवास (ग्रीन) कार्ड होना चाहिए, इसके अलावा L-1 और O-1 जैसे VISA भी नागरिकता में अहम भूमिका निभाते हैं।
• अगर युवक या युवती अमरीकी नागरिक से विवाह करता है, तो लगभग तीन वर्ष तक का निवास अनिवार्य है।
• उन्हें उस विशिष्ट राज्य या आव्रजन सेवा (USCIS) जिले में निवास स्थापित करना होगा जहां वे आवेदन करना चाहते हैं।
• आवेदकों को ऐसे सुबूत पेश करने होंगे, जो उनके "अच्छे नैतिक चरित्र" का खुलासा करने वाले हों।
• उन्हें बुनियादी बोली जाने वाली और लिखित अंग्रेजी में कुशल होना जरूरी है।
•अमरीकी कानून के अनुसार, पुरुष आवेदकों को सैन्य सेवाओं के लिए रजिस्टर कराना चाहिए और आवश्यकता पड़ने पर सिविल सेवाओं के लिए तैयार रहना चाहिए ।
• उन्हें अमरीका के प्रति निष्ठा की शपथ लेनी होगी ।
अमरीका में नागरिकता आवेदन की प्रक्रिया
• चरण 1: अपना फॉर्म N-400 प्राप्त कर अपना प्राकृतिकीकरण आवेदन शुरू करें ।
• चरण 2: सभी निर्देश विस्तार से पढ़ें और सटीक डेटा के साथ फॉर्म भरें ।
• चरण 3: यह फॉर्म ऑनलाइन जमा करें और फीस का भुगतान भी ऑनलाइन ही करें ।
*नागरिकता के लिए दस्तावेज़:
दो पासपोर्ट- साइज फोटो के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज एकत्र करें।
फीस: फीस का भुगतान ऑनलाइन ही करें ।
नागरिकता के लिए क्या करें, क्या न करें:
• आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि आप पहले से ही अमरीकी नागरिक नहीं हैं और सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करते हैं ।
• आवेदन करने के बाद, आपको अमेरिका के प्रति निष्ठा की शपथ लेनी होगी ।
• अमरीका में अवैध प्रवेश करने से बचें, क्योंकि यह नागरिकता प्राप्त करना और अधिक कठिन बना देगी, साथ ही यह अनैतिक और गैर कानूनी भी है ।
अमरीका में नागरिकता के माध्यम
अमरीका में नागरिकता लेने के लिए तीन माध्यम हैं: जन्म से, अनुबंध से, या कानूनी प्रक्रिया के माध्यम से। जन्म से: अमरीकी माता-पिता के साथ जन्म होने पर शिशु को अमरीकी नागरिकता
मिल जाती है।
Updated on:
07 Mar 2024 01:08 pm
Published on:
07 Mar 2024 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
