सैटेलाइट तस्वीर से हुआ खुलासा
हाल ही में आई सैटेलाइट तस्वीर से इस बात का खुलासा हुआ है कि चीन इस समय जहाँ भूटान से बॉर्डर विवाद को सुलझाने की बात कर रहा है, वहीं दूसरी ओर नॉर्थ भूटान की जाकरलुंग घाटी (Jakarlung Valley) में अवैध निर्माण करते हुए इन्फ्रास्ट्रक्चर भी डेवलप कर रहा है। इस सैटेलाइट तस्वीर को अमेरिका (United States Of America) की मैक्सार टेक्नोलॉजी ने शेयर की है।
2 गांव बनाने की मंशा
सैटेलाइट तस्वीर से नॉर्थ भूटान की जाकरलुंग घाटी में चीन के अवैध निर्माण से पता चलता है कि चीन की मंशा भूटान के इस इलाके में 2 गांव बनाने और उन गांवों में अपने लोगों को बसाने की है।
चीन चाहता है कब्ज़ा
चीन नॉर्थ भूटान की जाकरलुंग घाटी में अवैध निर्माण करते हुए इस इलाके पर कब्ज़ा करना चाहता है।