scriptपाकिस्तानी इकोनॉमी को पटरी पर लाने के लिए नोटबंदी जरूरी, पाक अर्थशास्त्री का सुझाव हुआ वायरल | Demonetisation necessary to bring Pak economy back on track | Patrika News
विदेश

पाकिस्तानी इकोनॉमी को पटरी पर लाने के लिए नोटबंदी जरूरी, पाक अर्थशास्त्री का सुझाव हुआ वायरल

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पाकिस्तान के जाने-माने अर्थशास्त्री अम्मार खान ने नोटबंदी का सुझाव दिया है। एक पॉडकास्ट में खान ने कहा है कि पाकिस्तान को अपने 5 हजार रुपये के नोट का चलन बंद कर देना चाहिए। यह पाकिस्तान में सबसे अधिक मूल्य का नोट है।
 

Apr 29, 2023 / 07:38 am

Swatantra Jain

pakistan_demonetisation.jpg
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पाकिस्तान के जाने-माने अर्थशास्त्री अम्मार खान ने नोटबंदी का सुझाव दिया है। एक पॉडकास्ट में खान ने कहा है कि पाकिस्तान को अपने 5 हजार रुपये के नोट का चलन बंद कर देना चाहिए। यह पाकिस्तान में सबसे अधिक मूल्य का नोट है। समर्थन में तेजी से वायरल हो रहे इस पॉडकास्ट में अर्थशास्त्री ने भारत का भी उदाहरण दिया है। उन्होने कहा कि भारत में 2016 में हुई नोटबंदी बेहद कारगर रही है और टैक्स कलेक्शन में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

8 लाख करोड़ की बेहिसाब नकदी
खान ने कहा पाक की अर्थव्यवस्था में 8 लाख करोड़ तक की नकदी ऐसी है जिसका कोई हिसाब नहीं है। ये नकदी अर्थव्यवस्था में सर्कुलेशन में बनी हुई है लेकिन इस पर टैक्स बहुत कम आता है। खान ने कहा, नोटबंदी से करीब 8 लाख करोड़ रुपए रुपये बैंकों के पास वापस आ जाएंगे और सरप्लस पैसा उपलब्ध होगा। इससे बैंकों के पास लोन देने के लिए नकदी आ जाएगी और इससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। अर्थशास्त्री ने कहा कि किसी भी देश में नोटबंदी के फैसले को लेकर विरोध होता है, पर यह देश के लिए जरूरी है। बता दें, 2016 में भारत में हुए नोटबंदी के बाद पाकिस्तान की सीनेट में काले धन के प्रवाह को रोकने के लिए 5,000 रुपये के नोटों को चरणबद्ध तरीके से वापस लेने की मांग करते हुए एक गैर-बाध्यकारी प्रस्ताव पारित किया गया था। हालांकि इस प्रस्ताव के पारित होने के बाद पाकिस्तान की सरकार ने इसे रद्द कर दिया था।

Hindi News / world / पाकिस्तानी इकोनॉमी को पटरी पर लाने के लिए नोटबंदी जरूरी, पाक अर्थशास्त्री का सुझाव हुआ वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो