ये रहेगा कार्यक्रम
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मॉस्को में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान मारे गए सोवियत सैनिकों को सम्मानित करने के लिए ‘अज्ञात सैनिक की समाधि’ पर श्रद्धांजलि देंगे। इसके अलावा उनके भारतीय समुदाय से भी बातचीत करने के कार्य़क्रम की खबर भी सामने आई है। रूस में भारतीय दूतावास ने X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “यात्रा के दौरान, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात करेंगे और अपने रूसी समकक्ष, रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव के साथ IRIGC M&MTC बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। वे INS तुशील के कमीशनिंग समारोह में भी हिस्सा लेंगे और भारतीय समुदाय से बातचीत करेंगे।” बता दें कि बीते शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने X पर लिखा था कि “8 दिसंबर को सैन्य और सैन्य तकनीकी सहयोग पर भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की 21वीं बैठक में भाग लेने के लिए रूस के मास्को पहुंचूंगा। मैं अपनी यात्रा के दौरान भारतीय नौसेना के मल्टी टास्किंग स्टील्थ-गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट ‘INS तुशील’ के कमीशनिंग समारोह में भी शामिल होऊंगा।”