राहत की कोशिशें जारी, सरकार कर रही है बातचीत
कतर में भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अधिकारियों को फांसी की सज़ा देने के मामले में सभी को राहत दिलाने की कोशिशें जारी हैं। भारतीय सरकार इसके लिए कतर के सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को पेश करने की तैयारी में है और वो भी सबूत के साथ। भारतीय सरकार सभी 8 पूर्व नौसेना अधिकारियों को बचाने के लिए अच्छे वकील का इंतज़ाम भी करेगी जिससे उनका मामला मज़बूत हो सके। सरकार की तरफ से विदेश मंत्रालय में काम करने वाले एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कतर में बैकचैनल के ज़रिए अधिकारियों से बातचीत भी की जा रही हैं, जिससे इस समस्या का हल निकाला जा सके। इसके लिए उनसे अनुरोध किया जा रहा है कि मामले की सही जांच हो जिससे बेगुनाहों को सज़ा न मिले।