यूरोपियन देश माल्टा में आयोजित फैशन वीक-2024 में इस बार दौसा की धोली मीणा भी शामिल हुईं। उन्होंने राजस्थानी लहंगा और पीली लुगड़ी पहन कर यूरोपियन लोगों के सामने कैटवॉक किया।
राजस्थानी संस्कृति की सराहना
धोली मीणा ने बताया कि इस माल्टा में आयोजित फैशन वीक में कई देशों के लोगों ने भाग लिया। भारत की ओर से वो एकमात्र प्रतिनिधि रहीं। कार्यक्रम में सभी लोगों ने राजस्थानी संस्कृति की सराहना की। इस दौरान लोग धोली मीणा के साथ एक तस्वीर खिंचवाने के लिए लालायित रहे।पहली हिंदुस्तानी
माल्टा फैशन वीक में पहली हिन्दुस्तानी: माल्टा फैशन वीक के आयोजकों ने बताया कि धोली मीणा 26 बरसों के फैशन वीक के इतिहास में भाग लेने वाली ऐसी पहली भारतीय हैं। वहीं, धोली मीणा ने कहा कि विदेशियों के सामने राजस्थानी संस्कृति प्रदर्शित करना और फैशन वीक (Fashion Week) के इतिहास में पहली हिंदुस्तानी बनना उनके लिए एक गौरवशाली क्षण था।वो खुद को सौभाग्यशाली समझती हैं कि उन्हें यह अवसर मिला। धोली मीणा ने बताया कि विदेशी लोग जब राजस्थानी संस्कृति की तारीफ़ करते है, तब उन्हें बहुत गर्व होता है।