विदेश

दागिस्तान का एयरपोर्ट फिर खुला, इज़रायल विरोधी गतिविधि के बाद कर दिया गया था बंद

Dagestan Airport Status: रूस के दागिस्तान में रविवार रात एयरपोर्ट पर इज़रायल विरोधी गतिविधि के बाद एयरपोर्ट को 6 नवंबर तक बंद करने का फैसला लिया गया था। अब एयरपोर्ट से जुड़ा एक अपडेट सामने आया है।

Oct 30, 2023 / 06:43 pm

Tanay Mishra

Dagestan airport

इज़रायल (Izrael) और हमास (Hamas) के बीच चल रहे युद्ध की वजह से दुनियाभर के ज़्यादातर मुस्लिम इज़रायल के खिलाफ हो गए हैं। इसकी वजह है फिलिस्तीनियों के खिलाफ हो रहे हमले और फिलिस्तीनी भी मुस्लिम ही होते हैं। ऐसे में दुनिया में अलग-अलग जगहों पर मुस्लिम इज़रायल के खिलाफ अपने विरोध का प्रदर्शन कर रहे हैं। फिलिस्तीनियों के समर्थन में प्रदर्शनों के ज़रिए लोग गाज़ावासियों पर हो रहे अत्याचार को रोकने की मांग कर रहे हैं। कुछ लोग तो खुलेआम इज़रायल का विरोध कर रहे हैं। रूस (Russia) के दागिस्तान (Dagestan) में पिछली रात ऐसा ही सामने आया जिस वजह से दागिस्तान एयरपोर्ट को 6 नवंबर तक बंद करने का फैसला लेना पड़ा।


फिर खुला दागिस्तान का एयरपोर्ट

दागिस्तान के एयरपोर्ट को पहले 6 नवंबर तक बंद रखने का प्लान था, पर अब उसमें बदलाव करते हुए आज सोमवार, 30 अक्टूबर को दोपहर में एयरपोर्ट फिर से खोल दिया गया है।


https://twitter.com/hashtag/UPDATE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


क्यों बंद करना पड़ा था दागिस्तान का एयरपोर्ट?

रूस का दागिस्तान एक मुस्लिम बाहुल्य रिपब्लिक है। ऐसे में साफ है कि यहाँ की जनता भी इज़रायल के विरोध में है। इन लोगों को इस बात की खबर लग गई थी कि दागिस्तान एयरपोर्ट पर इज़रायल के तेल अवीव से इजरायलियों से भरा एक विमान लैंड करने वाला है। ऐसे में इस मुस्लिम भीड़ का लक्ष्य इजरायलियों पर हमला करना था। इन लोगों ने विमान के बाहर अल्लाहु-अकबर के नारे भी लगाए। हालांकि सुरक्षा बलों के मौके पर पहुंचने से मामला काबू में आया। कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। पर मामले की गंभीरता को देखते हुए रूस की एविऐशन एजेंसी रोसावियात्सिया ने दागिस्तान एयरपोर्ट को 6 नवंबर तक बंद करने का ऐलान कर दिया था।


यह भी पढ़ें

हमास के चंगुल में फंसी जर्मन लड़की शानी लाउक की हुई मौत, इज़रायली सेना को गाज़ा में मिला शव

Hindi News / world / दागिस्तान का एयरपोर्ट फिर खुला, इज़रायल विरोधी गतिविधि के बाद कर दिया गया था बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.