कौनसा है वो देश जहाँ नहीं मिलेंगे सांप?
दुनिया का ऐसा देश जहाँ सांपों का नामोनिशान भी नहीं पाया जाता है, यह बात सुनकर आपके मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि क्या ऐसा कोई देश सच में है? और अगर है तो कौनसा है? आइए हम आपको बताते हैं। दुनिया में ऐसा देश जहाँ एक भी सांप नहीं पाया जाता है उसका नाम है आयरलैंड (Ireland)। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। यूरोप (Europe) के इस देश में एक सांप भी नहीं पाया जाता है।
नाहेल की नानी की दंगाइयों से गुहार, ‘फ्रांस में दंगे होने चाहिए बंद’
और कहाँ नहीं पाए जाते सांप? आयरलैंड के अलावा दुनिया में कुछ और देश भी हैं जहाँ सांप नहीं पाए जाते। आइए नज़र डालते हैं उन देशों पर।
⊛ न्यूज़ीलैंड (New Zealand)
⊛ आइसलैंड (Iceland)
⊛ ग्रीनलैंड (Greenland)
⊛ कुक आइलैंड्स (Cook Islands)
⊛ केप वर्दे (Cape Verde)
⊛ तुवालु (Tuvalu)
⊛ नाउरू (Nauru)
⊛ किरिबाती (Kiribati)
⊛ मार्शल आइलैंड्स (Marshal Islands)
⊛ इन देशों के अलावा अमरीका (United States Of America) के राज्यों अलास्का (Alaska) और हवाई (Hawaii) में भी सांप नहीं पाए जाते हैं। साथ ही अंटार्कटिका (Antarctica) में भी सांप नहीं पाए जाते।
सांपों पर बैन
हालांकि इन सभी देशों में जहाँ सांप नहीं पाए जाते, कुछ लोग बाहर से सांप लाकर उन्हें पालते हैं। पर सभी जगह नहीं, क्योंकि कुछ जगह सांपों को रखने पर बैन लगा हुआ है। आयरलैंड, न्यूजीलैंड और हवाई में सांपों पर बैन लगा हुआ है।