विदेश

स्कूल खुलते ही US में कोरोना के मामले बढ़े, सिंगापुर में नए केस बढऩे के बाद Lockdown हटाने की योजना रद्द, UK ने जारी किया विंटर प्लान

अमरीका में स्कूलों में कोरोना महामारी प्रबंधन के नियम राज्य तय करते हैं। कई स्कूल तो ऐसे हैं, जहां बच्चों को मास्क लगाने पर भी रोक लगा दी गई है।
 

Sep 16, 2021 / 02:43 pm

Ashutosh Pathak

नई दिल्ली।
अमरीका में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। ऐसा वहां स्कूल खुलने के बाद हुआ है। न्यूयार्क में सभी स्कूल पूरी क्षमता से खोल दिए गए थे। बीते दो सितंबर तक एक हफ्ते में कुल संक्रमण का एक चौथाई आंकड़ा बच्चों का था। वहीं, लॉस एजलिस में भी स्कूल खुले हैं, जिसके बाद यहां भी संक्रमण तेजी से बढ़ा है। बताया जा रहा है कि एक शिक्षक ने संक्रमण को बच्चों में फैलाया।
वहीं, सिंगापुर में लॉकडाउन खोलने की योजना बनाई जा रही थी, मगर देश में संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेजी आई, जिसके बाद इस प्लान को रोक दिया गया। सिंगापुर में एक दिन में रिकॉर्ड नए मामले आए हैं और एक दिन में 837 का यह आंकड़ा बीते एक साल में सबसे अधिक है। वहां संक्रमण ऐसे वक्त में बढ़ रहा है, जब करीब 80 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।
यह भी पढ़ें
-

टाइम मैग्जीन ने बरादर को भी सौ प्रभावशाली लोगों की सूची में किया शामिल

सिंगापुर में गत मंगलवार को 809 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसमें 75 लोग गंभीर रूप से बीमार थे। इन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखना पड़ा। वहीं, 9 लोगों को आईसीयू में एडमिट किया गया। संक्रमण के ज्यादातर मामले बुजुर्गों में और बच्चों में देखने को मिल रही है। बीते 28 दिन में कोरोना संक्रमण से यहां चार लोगों की मौत हुई है। वहीं, ऐसे मरीज जिन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखना पड़ रहा है, उनकी संख्या दो दिन में दोगुनी हो गई है।
दरअसल, अमरीका में स्कूलों में कोरोना महामारी प्रबंधन के नियम राज्य तय करते हैं। कई स्कूल तो ऐसे हैं, जहां बच्चों को मास्क लगाने पर भी रोक लगा दी गई है। अमरीका में इस समय दस राज्यों में मास्क लगाना आवश्यक है। विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर इस महामारी के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
यह भी पढ़ें
-

बिडेन मुझे काॅल करो: पाकिस्तानी पीएम इमरान खान अमरीकी राष्ट्रपति से हैं बेहद नाराज़

वहीं, ब्रिटेन में ठंड के मौसम में कोरोना महामारी से निपटने के लिए विंटर प्लान जारी किया है। नाइट क्लब, म्यूजिक वेन्यू, बिजनेस कांफें्रस और फुटबाल स्टेडियम में वैक्सीन पासपोर्ट की वापसी हो सकती है। इसमें सिर्फ उन्हीं लोगों को प्रवेश मिलेगा, जिनका टीकाकरण हो गया है। इसके अलावा इन जगहों पर मास्क को भी अनिवार्य कर दिया गया है। अगले हफ्ते से 50 वर्ष से अधिक उम्र वालों को बूस्टर डोज भी लगाए जाएंगे। ब्रिटेन में रोज 30 हजार से अधिक नए केस सामने आ रहे हैं।

Hindi News / World / स्कूल खुलते ही US में कोरोना के मामले बढ़े, सिंगापुर में नए केस बढऩे के बाद Lockdown हटाने की योजना रद्द, UK ने जारी किया विंटर प्लान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.