विदेश

चीन के बाद अब जापान-अमरीका में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 5.37 लाख नए मरीज, भारत सतर्क, PM मोदी आज करेंगे समीक्षा बैठक

Corona Virus in World: कोरोना बड़ी तेजी से पूरी दुनिया में पांव पसार रहा है। चीन में हालात बेहद खराब है। यहां मरीजों को अस्पताल में बेड तक नहीं मिल रहा है। बाजार से वेंटिलेटर और अन्य आईसीयू उपकरण समाप्त हो गए हैं। अब चीन के साथ-साथ जापान और अमरीका में भी हालात बिगड़ने लगे हैं।

Dec 22, 2022 / 09:56 am

Prabhanshu Ranjan

Corona Virus in World China America South Korea Japan India Covid updates

Corona Virus in World: कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन BF-7 पूरी दुनिया को डरा रहा है। अभी इस वेरिएंट से चीन में हालात खराब है। चीन में सरकार द्वारा जीरो-कोविड नीति के तहत लॉकडाउन में ढील देने और बड़े पैमाने पर टेस्टिंग में कमी के बाद कोरोना बेकाबू हो चुका है। लोगों को हॉस्पिटल में बेड नहीं मिल रहा है। सरकारी हॉस्पिटलों में वेंटिलेटर और अन्य आईसीयू उपकरण की किल्लत हो गई है। लोग अपने परिजनों की जान बचाने के लिए आलू का प्रयोग कर रहे हैं। लेकिन उससे कुछ खास लाभ होता नजर नहीं आ रहा है। इधर कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन BF-7 को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन की चिंता ने और परेशानी बढ़ा दी है। WHO ने चीन के हालात पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यहां हालात बेहद खराब है। इधर चीन के साथ-साथ जापान और अमरीका में कोरोना विस्फोट हो गया है।

जापान में बीते 24 घंटों में 2.06 लाख नए मरीज

दुनिया भर में कोरोना के नए मामलों पर नजर रखने वाली संस्था worldmeter के अनुसार बीते 24 घंटों में पूरी दुनिया में कोरोना के 5.37 लाख नए मरीज मिले। इस दौरान 1396 लोगों की मौत भी हुई है। आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज जापान में मिले। बीते 24 घंटे में जापान में कोरोना के 2.06 लाख नए मरीज मिले। यहां 296 लोगों की मौत कोरोना से बीते 24 घंटे में हुई। वहीं अमरीका में बीते 24 घंटे में कोरोना के 50 हजार से अधिक नए केस मिले। अमरीका में बीते 24 घंटों में कोरोना से मरने वाली संख्या 323 है।

https://twitter.com/hashtag/TianjinCity?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

भारत में भी खतरनाक वेरिएंट BF-7 के मरीज मिले
जापान, अमरीका के अलावा दक्षिण कोरिया में 88172, फ्रांस में 54613 तो ब्राजील में 44415 नए मरीज मिले है। बात भारत की करें तो यहां आंकड़ा अभी कम है। बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना के 145 नए केस मिले। विशेषज्ञों की नजर में भारत में कोरोना के नए केसों से ज्यादा खतरनाक है नए वेरिएंट ओमिक्रॉन BF-7 के मरीजों का मिलना। भारत में वेरिएंट ओमिक्रॉन BF-7 के पांच मरीज मिल चुके हैं। इसी वेरिएंट ने चीन में तबाही मचा रखी है। ऐसे में भारत पर भी कोरोना की नई लहर का खतरा मंडरा रहा है।

यह भी पढ़ें – सात दिन में 10 हजार मौत, 36 लाख नए केस, पूरी दुनिया को फिर डरा रहा कोरोना

https://twitter.com/hashtag/CCPChina?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

पीएम मोदी आज कोरोना पर करेंगे समीक्षा बैठक
बताया जाता है कि वेरिएंट ओमिक्रॉन BF-7 वेरिएंट एक साथ 8-10 लोगों को संक्रमित कर सकता है। ऐसे में भारत में कोरोना के संभावित खतरे से निपटने को लेकर पीएम मोदी आज समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं। पीएम के अलावा दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी अपने-अपने राज्यों में बैठक करने जा रहे हैं।

यह भी पढें – दिल्ली में कोरोना से मौत, CM केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक, कर सकते हैं बड़ी घोषणा

Hindi News / world / चीन के बाद अब जापान-अमरीका में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 5.37 लाख नए मरीज, भारत सतर्क, PM मोदी आज करेंगे समीक्षा बैठक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.