विदेश

चीन में फिर कोरोना विस्फोट: 2021 के टूटे रिकार्ड, 10 शहरों में लॉकडाउन, 1.70 करोड़ लोग घरों में ‘कैद’

चीन में कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर से तेजी से पांव पसार रहा है। बड़ी संख्या में सामने आए कोरोना मामलों ने एक बार फिर से स्वास्थ्य अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। चीन के कुछ शहरों के कई हिस्सों को धीरे-धीरे बंद किया जा रहा है। 17 मिलियन ((1.70 करोड़)) लोग घरों में ‘कैद’ कर दिए गए हैं।

Mar 15, 2022 / 09:39 am

Shaitan Prajapat

Corona explosion again in China

दुनिया में महामारी कोरोना वायरस केसों में फिर से बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है। चीन में भी एकदम से कोरोना का विस्फोट हुआ है। पिछले एक दिन में यहां रिकॉर्ड 5,280 नए केस दर्ज हुए। नेशनल हेल्थ कमिशन के मुताबिक, कोविड-19 की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में मिले नए मामलों की यह सबसे बड़ी संख्या है। जो कि पिछले 2 साल का रिकार्ड है। आमिक्रोन का कहर सबसे ज्यादा देखने को मिला है। इतनी बड़ी संख्या में सामने आए कोरोना मामलों ने एक बार फिर से स्वास्थ्य अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। चीन के कुछ शहरों के कई हिस्सों को धीरे-धीरे बंद किया जा रहा है।

 

10 शहरों में लगा लॉकडाउन
चीन पर कोरोना को दुनिया में फैलाने का आरोप लगता रहा है, आज वह कोरोना की भीषण मार झेल रहा है। कोरोना केस में तेजी आने के बाद शंघाई में कई स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही कई शहरों को भी बंद किया जा रहा है। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, पहले कुछ शहरों में पूरी तरह से लॉकडाउन लगाया गया है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए करीब 10 शहर और काउंटीज में लॉकडाउन लगा दिया गया है।

 

1.70 करोड़ लोग घरों में कैद
चीन के अलग-अलग शहरों में तेजी से संक्रमण फैल रहा है। चीन के टेक हब कहे जाने वाले शहर शेनझेन में भी लॉकडाउन है। बीते दिन यहां 75 नए केस मिले हैं। इस तरह करीब 17 मिलियन ((1.70 करोड़)) लोग घरों में ‘कैद’ कर दिए गए हैं।



यह भी पढ़ें – Coronavirus: दुनियाभर में कोरोना के एक्टिव केस 6 करोड़ पार


 

तेजी से फैल रहा है ओमिक्रॉन वैरिएंट
चीन में भी एकदम से कोरोना का विस्फोट हुआ है। चीन में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट काफी तेजी से फैल रहा है। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, इस बार कोरोना का सबसे ज्यादा असर जिलिन प्रांत देखा जा रहा है। यहां सोमवार को 3,000 से अधिक डोमेस्टिक ट्रांसमिशन पाए गए। बीते दिन चीन के मुख्य भूभाग के कई शहरों में संक्रमण के 1,337 मामले सामने आए।

 

दो साल में सबसे अधिक मामले
चीन में हुए अचानक कोरोना विस्फोट ने दुनिया के देशों के लिए चिंता बढ़ा दी है। बता दें कि चीन में कोविड-19 के दैनिक मामले दो साल में सबसे अधिक दर्ज किए गए। अधिकारियों ने बताया कि करीब पांच हजार नए मामले आए हैं। कोरोन के नए मामलों की वजह से पिछले दो साल में सबसे बुरे हाल है।

Hindi News / world / चीन में फिर कोरोना विस्फोट: 2021 के टूटे रिकार्ड, 10 शहरों में लॉकडाउन, 1.70 करोड़ लोग घरों में ‘कैद’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.