
ब्रसेल्स. मोबाइल से लेकर कारों में बैटरी के बढ़ते उपयोग को देखते हुए अब यूरोपियन संघ (ईयू) ने कुछ नए नियमों को मंजूरी दी है। इसके तहत ऐसी पोर्टेबल बैटरी जरूरी हो जाएगी, जो उपभोक्ता खुद निकाल कर बदल सकें। लेकिन इसके तहत बने उपकरणों के लिए उपभोक्ताओं को 2027 तक इंतजार करना पड़ेगा।
गेमिंग कंसोल से लेकर फोन उपयोगकर्ताओं को राहत
पोर्टेबल बैटरी का मतलब उस बैटरी से है जो स्मार्टफोन या गेमिंग कंसोल जैसे उपकरणों में इस्तेमाल होती हैं। ये नियम ईयू में बिक रही बैटरियों के डिजाइन, उत्पादन और उनसे जुड़े कचरा प्रबंधन को ध्यान में रख कर बनाये गए हैं। इस नियम के पास होने के साथ स्मार्टफोन के साथ गेमिंग कंसोल जैसे निनटेंडो स्विच, असुस आरओजी ऐली, और स्टीम डेक की बैटरी उपभोक्ता भी बिना किसी विशेष उपकरणों के खुद ही बदल पाएंगे।
इस पहल का मुख्य कारण इलेक्ट्रॉनिक कचरा पैदा होने से रोकने के साथ अर्थव्यवस्था को सपोर्ट देना है।
ईवी पर भी लागू होंगे नियम
साथ ही इन नियमों के चपेट में इलेक्ट्रिक गाड़ियां (ईवी) जैसे कार और स्कूटर भी आएंगे, जिनको अनिवार्यता अपने कार्बन फुटप्रिंट की घोषणा करनी होगी और और इस बात का लेबल भी लगाना होगा।
Published on:
20 Jul 2023 11:16 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
