कोलंबिया में अब अल्ट्रा प्रॉसेस्ड फूड्स पर अतिरिक्त टैक्स लगाया जाएगा। जंक फूड लॉ बनाने से पहले कोलंबिया में कई वर्षों तक अभियान चलाया गया। कानून बन जाने के बाद चरणबद्ध तरीके से जंक फूड पर टैक्स लगाया जाएगा। फिलहाल जंक फूड पर 10 फीसदी का कर लगाया जा रहा है। अगले साल 15 फीसदी और 2025 तक इसे बढ़ाकर 20 फीसदी तक कर दिया जाएगा।
कोलंबिया की एक वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट्स के अनुसार अल्ट्रा प्रॉसेस्ड फूड्स जिसमें बहुत ज्यादा चीनी, नमक और सैचुरेटेड फैट्स को शामिल किया गया है। इनमें सॉसेज, जैम, जेली, प्यूरीज, सीजनिंग को भी शामिल किया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार, कोलंबिया के नागरिक औसतन 12 ग्राम नमक प्रतिदिन खाते हैं। नमक का यह उपयोग किसी लैटिन अमरीकी देश के तुलना में सर्वाधिक है। इतना ही नहीं, अगर दुनिया में प्रति व्यक्ति नमक के प्रतिदिन उपभोग को देखा जाए तो उसमें भी कोलंबियाई ही सबसे आगे हैं। नमक में शामिल सोडियम का उपभोग बहुत सारी बीमारियों को आमंत्रित करता है। उनमें उच्च रक्तचाप और मोटापा व अन्य बीमारियां हैं।
कोलंबिया मेलमैन स्कूल के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा किए गए एक रिसर्च के मुताबिक, अस्वास्थ्यकर भोजन के अत्यधिक उपभोग से गर्भावधि काल में भी कई तरह के जोखिम उत्पन्न हो सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कोलंबिया में खाद्य पदार्थों पर स्वास्थ्य के लिए जोखिम पैदा करने वाले तत्वों विशेषकर शुगर और सेचुरेटेड फैट्स के बारे में चेतावनी देना अनिवार्य कर दिया जाएगा और इस तरह की स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाले फूड प्रोडक्ट्स पर टैक्स भी लगाया जाएगा।