5 लोगों की मौत
मैक्सिको के डुरांगो राज्य के ला गैलानसिटा शहर में हुई दो प्राइवेट विमानों की टक्कर में सभी 5 लोगों की मौत हो गई। इसकी वजह दोनों प्राइवेट विमानों में टक्कर के बाद आग लगने को बताया जा रहा है।
एक्सीडेंट के कारण की जांच हुई शुरू
मैक्सिको के डुरांगो राज्य के ला गैलानसिटा शहर में हुई दो प्राइवेट विमानों की टक्कर के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि इस एक्सीडेंट के कारण की जांच शुरू हो गई है।