विदेश

दुर्लभ मामला: जंगल सफारी के दौरान शौच के लिए बैठे पर्यटक को कमोड में छिपे कोबरा ने डसा, थोड़ी ही देर में गलने लगा उसका यह खास अंग और फिर..

जंगल सफारी के दौरान शौच के लिए बैठे इस विदेशी पर्यटक के गुप्तांग पर कोबरा ने डस लिया था। यह कोबरा इतना जहरीला था कि थोड़ी ही देर में पर्यटक का गुप्तांग गलने लगा। उसे इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से अस्पताल ले जाया जा रहा था। मगर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसका गुप्तांग पूरी तरह गल गया। यह पर्यटक नीदरलैंड का रहने वाला है और उसकी उम्र 47 वर्ष है। वह दक्षिण अफ्रीका के जंगलों की सैर के लिए आया था।
 

Nov 06, 2021 / 09:53 pm

Ashutosh Pathak

नई दिल्ली।
एक पर्यटक जंगल सफारी का मजा लेने दक्षिण अफ्रीका गया था। सफारी के बीच उसे शौच लगी। पास में ही जब इसके लिए वह कमोड पर बैठा, तभी अंदर छिपे एक कोबरा ने इस विदेशी पर्यटक को डस लिया।
जंगल सफारी के दौरान शौच के लिए बैठे इस विदेशी पर्यटक के गुप्तांग पर कोबरा ने डस लिया था। यह कोबरा इतना जहरीला था कि थोड़ी ही देर में पर्यटक का गुप्तांग गलने लगा। उसे इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से अस्पताल ले जाया जा रहा था। मगर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसका गुप्तांग पूरी तरह गल गया। यह पर्यटक नीदरलैंड का रहने वाला है और उसकी उम्र 47 वर्ष है। वह दक्षिण अफ्रीका के जंगलों की सैर के लिए आया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका में जंगल सफारी के दौरान शौच के लिए बैठे विदेशी पर्यटक को कोबरा ने काट लिया। यह कोबरा इतना जहरीला था कि इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया। मगर उसकी स्थिति बिगड़ गई और पर्यटक की जान बचाने के लिए उसके गुप्तांग को काटना पड़ा। डॉक्टरों ने बताया कि जहर के कारण मरीज का गुप्तांग गल गया था। इसे काटने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका में हर साल हजारों लोग जहरीले सांपों के काटने से मारे जाते हैं।
यह भी पढ़ें
-

जर्मनी, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन और चीन समेत कई देशों में कोरोना ने तोड़े सभी पुराने रिकॉर्ड, रूस में 24 घंटे में 1192 मौतें

नेचर रिजर्व में घूमने के दौरान वह टूरिस्ट जंगल में बने एक शौचालय का इस्तेमाल करने गया। इस दौरान कमोड के अंदर पहले से मौजूद जहरीले कोबरा ने पर्यटक के गुप्तांग पर काट लिया। चिल्लाने पर जंगल सफारी के गार्ड और दूसरे कर्मी सहायता के लिए पहुंचे।
उन्होंने तुरंत सबसे नजदीकी अस्पताल को हेलिकॉप्टर के जरिए पर्यटक का रेस्क्यू करने का अनुरोध किया। हालांकि, इस दौरान पर्यटक को तीन घंटे का इंतजार करना पड़ा। घटना वाली जगह से सबसे नजदीकी अस्पताल की दूरी 350 किलोमीटर की थी। सांप काटने के बाद टूरिस्ट को अपने गुप्तांग में जलन महसूस हुई, थोड़ी ही देर में उसमें सूजन आ गई और पूरा अंग नीला पड़ गया। धीरे-धीरे पर्यटक के गुप्तांग और आसपास के हिस्सों का मांस गलने लगा।
यूरोलॉजी केस रिपोर्ट्स ने इस विषय के जानकारों के हवाले से बताया कि यह अपने आप में किसी के गुप्तांग पर जहरीले सांप के काटने का बहुत ही दुर्लभ मामला है। इससे पहले शरीर के पीछे की तरफ सांप के काटने के मामले आ चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के अस्पताल में उस टूरिस्ट को इमरजेंसी ट्रीटमेंट दी गई, लेकिन गुप्तांग के टिश्यू के गलने और जहर के दूसरे हिस्सों में फैलने से रोकने के लिए उसे काटना पड़ा।
यह भी पढ़ें
-

अमरीकी अदालत ने चीन के अधिकारी को भेजा 60 साल के लिए जेल, 50 लाख डॉलर जुर्माना भी भरना होगा, जानिए किस जुर्म के लिए मिली सजा

नौ दिन इलाज के बाद उस पर्यटक को नीदरलैंड वापस भेज दिया गया। जहां डॉक्टरों ने उसके गले हुए टिशू को उसके कमर से निकाले गए टिशू की मदद से दोबारा बनाने की कोशिश की। डॉक्टरों ने इन टिशूज की मदद से उस व्यक्ति के गुप्तांग की काफी मरम्मत कर दी है।

Hindi News / world / दुर्लभ मामला: जंगल सफारी के दौरान शौच के लिए बैठे पर्यटक को कमोड में छिपे कोबरा ने डसा, थोड़ी ही देर में गलने लगा उसका यह खास अंग और फिर..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.