
Chinese spy balloons have targeted several countries, including India: Report
चीन ने भारत, जापान सहित कई देशों को निशाना बनाते हुए जासूसी गुब्बारों के एक बेड़े को छोड़ा है। अमरीकी मीडिया ने यह दावा ऐसे समय पर किया है जब कुछ दिन पहले ही अमरीका ने संवेदनशील प्रतिष्ठानों के प्रतिष्ठानों उड़ रहे चीनी गुब्बारे को लड़ाकू जेट के जरिए नष्ट कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमरीका के विदेश मंत्री वेंडी शर्मन ने बीते सोमवार को लगभग 40 दूतावासों के अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी है, जिसमें भारत सहित सभी सहयोगी व मित्र देशों को चीनी गुब्बारे के बारे में जानकारी दी है।
निगरानी अभियान के लिए चीन ने बनाए ये गुब्बारे
अमरीका के वरिष्ठ रक्षा अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि "ये गुब्बारे PRC (पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना) के गुब्बारों के बेड़े का हिस्सा हैं, जिन्हें निगरानी अभियान चलाने के लिए बनाया गया है। इन गुब्बारों के जरिए कई देशों की संप्रभुता का भी उल्लंघन किया है।"
गुब्बारों ने सैन्य संपत्तियों की जानकारी की एकत्रित
'द वाशिंगटन पोस्ट' ने दावा करते हुए कहा है कि चीन ने गुब्बारे के जरिए निगरानी अभियान के तहत जापान, वियतनाम, भारत,ताइवान और फिलीपीन सहित कई देशों की सैन्य संपत्तियों की जानकारी एकत्रित की है। इसके साथ ही एक अन्य अमरीकी मीडिया ने दावा करते हुए बताया है कि हाल के सालों में फ्लोरिडा, टेक्सास और गुआम में कम से कम चार गुब्बारे देखे गए हैं, जो पिछले हफ्ते नष्ट किए गए गुब्बारों के अलावा हैं।
Published on:
08 Feb 2023 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
