अमरीका की जासूसी के किए अमरीकी तकनीक का ही इस्तेमाल
हाल ही में चीन और उसके जासूसी गुब्बारे के बारे में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस जासूसी गुब्बारे को मार गिराने के बाद से ही इसकी जांच-पड़ताल चल रही थी और हाल ही में खुलासा किया गया है कि चीन ने इस जासूसी गुब्बारे के ज़रिए अमरीका की जासूसी करने के लिए अमरीकी तकनीक का ही इस्तेमाल किया था।
अमरीका में रह रहे भारतीय मूल के शख्स ने उबर के ज़रिए की कई लोगों की तस्करी, मिली 45 महीने की सज़ा
ऑडियो, वीडियो और फोटो जुटाने के लिए अमरीकी तकनीक का इस्तेमाल हाल ही में अमरीकी खुफिया एजेंसियों ने खुलासा किया कि चीन ने अमरीका में स्पाई बैलून के ज़रिए जासूसी करते हुए ऑडियो, वीडियो और फोटो जुटाने के लिए व्यावसायिक रूप से उपलब्ध अमरीकी गियर का इस्तेमाल किया था। साथ ही इसमें चाइनीज़ सेंसर का भी इस्तेमाल किया गया था।
चीन ने किया था इनकार
अमरीका ने जब चीन पर जासूसी का आरोप लगाया था, तब चीन ने इससे इनकार किया था। चीन ने कहा था कि गुब्बारे का इस्तेमाल मौसम की जानकारी जुटाने के लिए किया गया था। पर अब अमरीकी खुफिया एजेंसियों के खुलासे से साफ हो गया है कि चीन झूठ बोल रहा था।