2024 में भी जारी रहेगा दबाव
चीन में युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर कम हो रहे हैं। और जिन लोगों को नौकरी मिल रही हैं, उनमें से कई लोगों को वेतन उतना नहीं मिल रहा है जितना वो चाहते हैं। एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि 2024 में भी चीन में जॉब मार्केट में अस्थिरता और दबाव बना रहेगा।
रोजगार के अवसर घटने की आशंका
चीन में एक्सपर्ट्स ने चेताया है कि 2024 में भी रोजगार के अवसर कम होने और वेतन में कटौती देखने को मिल सकती हैं।
चीन के जॉब मार्केट को क्यों झेलना पड़ रहा है दबाव?
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था संपत्ति-क्षेत्र की समस्याओं, निवेश में गिरावट, अनिश्चित निर्यात संभावनाओं और भू-राजनीतिक तनाव सहित प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझ रही है। ऐसे में चीन में वित्तीय संकट का सामना कर रही कंपनियों को अपने कार्यबल घटाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। इससे भर्तियाँ कम हुई हैं और छनती बढ़ी हैं। ऐसे में चीन के जॉब मार्केट को दबाव झेलना पड़ रहा है।
युवाओं की बढ़ी चिंता
चीन में जॉब मार्केट में अस्थिरता और दबाव के बने रहने से युवाओं की चिंता बढ़ गई है।