चाइनीज़ हैकर्स ने अमेरिकी विदेश विभाग के 60,000 ईमेल
चाइनीज़ हैकर्स ने इस साल माइक्रोसॉफ्ट के ईमेल प्लेटफॉर्म में सेंध लगाईं थी। अब जानकारी मिली है कि चाइनीज़ हैकर्स ने ऐसा करके अमेरिकी विदेश विभाग के अकाउंट्स से 60,000 ईमेल चुरा लिए हैं। इस बात की जानकारी अमेरिका के विदेश विभाग के सीनेट के एक कर्मचारी ने बुधवार को दी। जिस सीनेट में यह कर्मचारी काम करता है, उसके सीनेटर का नाम एरिक श्मिट (Eric Schmitt) है।
10 अकाउंट्स से चोरी किए गए ईमेल
अमेरिका के विदेश विभाग के सीनेट के कर्मचारी ने जानकारी देते हुए बताया कि चाइनीज़ हैकर्स ने विभाग के 10 अकाउंट्स से 60,000 ईमेल चुराए हैं। अमेरिकी विदेश विभाग के आईटी अधिकारियों ने भी इस बात की पुष्टि की है। 10 में से 9 अकाउंट्स ईस्ट एशिया और पैसिफिक के लिए काम रहे थे जबकि 1 यूरोप के लिए काम करता था। रिपोर्ट के अनुसार विदेश विभाग के जिन लोगों के अकाउंट्स में सेंध लगाईं गई, उनमें से ज्यादातर इंडो-पैसिफिक कूटनीति प्रयासों पर काम कर रहे थे।
ईमेल लिस्ट को भी किया हैक
जानकारी के अनुसार चाइनीज़ हैकर्स ने अमेरिकी विदेश विभाग के सभी ईमेल वाली एक लिस्ट को भी हैक कर लिया। चाइनीज़ हैकर्स ने सभी अकाउंट्स और ईमेल लिस्ट को हैक करने के लिए एक माइक्रोसॉफ्ट इंजीनियर के डिवाइस से छेड़छाड़ की।
डिफेंस सिस्टम को मज़बूत करने की है ज़रूरत
सीनेटर एरिक श्मिट ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि इस तरह के साइबर अटैक्स से बचने के लिए अमेरिका को अपने डिफेंस सिस्टम को मज़बूत करने की ज़रूरत है। श्मिट ने यह भी कहा कि उन्हें कमज़ोर पॉइंट्स पर ध्यान देना ज़रूरी है जिससे उन पर काम किया जा सके और आगे इस तरह की घटनाओं को होने से पहले रोका जा सके।