अमरीकी राजदूत निकोलस बर्न्स के ईमेल में लगाई सेंध
इस बार चाइनीज़ हैकर्स ने निकोलस बर्न्स (Nicholas Burns) के ईमेल में सेंध लगाई है। निकोलस चीन के लिए अमरीकी राजदूत है। चाइनीज़ हैकर्स ने निकोलस के ईमेल में सेंध लगाते हुए जासूसी के लिहाज से डाटा निकालने की कोशिश की है।
भारत और अमरीका ने साथ मिलकर किया आधुनिक हथियारों पर काम शुरू, पेंटागन के अधिकारी का दावा
जांच में जुटा अमरीकी विदेश मंत्रालय
इस पूरे मामले में अमरीकी विदेश मंत्रालय जांच में जुट गया है। जासूसी के एंगल को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। हालांकि जब अमरीका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से इस बारे में मीडिया ने सवाल पूछा, तो उसने किसी भी तरह का बयान देने से मना कर दिया।
चीन ने सिरे से नकारा हैकिंग के आरोप को
अमरीकी राजदूत निकोलस बर्न्स के ईमेल में सेंध लगाने के इस आरोप पर चीन की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है। चीन ने हैकिंग के इस आरोप को सिरे से नकार दिया है।