पाकिस्तान में मुश्किल आर्थिक हालात को देखते हुए इसकी लागत 58 अरब डॉलर का ज्यादातर खर्च चीन उठाएगा। 2993 किमी लंबी इस रेलवे लाइन पर इतना खर्च इसलिए आ रहा है क्योंकि यहां कुछ इलाके पहाड़ी और बहुत ऊबड़-खाबड़ हैं। गौरतलब है कि यह रेलवे सिस्टम चीन को अरब सागर से जोड़ेगा और उसके लिए और अधिक व्यापार मार्ग खोलेगा। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, यह भविष्य में यह रेलवे कई और रेलवे प्रणालियों के लिए जमीनी आधार पैदा कर सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, आगे जाकर यह चीन को तुर्की और ईरान से भी जोड़ सकता है।