bell-icon-header
विदेश

चीन की करतूत का हुआ भंडाफोड़, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के ज़रिए रख रहा है अमेरिकी जासूसों पर नज़र

China’s New Plan For US: अमेरिका के खिलाफ अब चीन ने एक नया प्लान बनाया है। क्या है चीन का यह प्लान? आइए जानते हैं।

Dec 29, 2023 / 02:59 pm

Tanay Mishra

China using AI to track US spies

अमेरिका (United States Of America) और चीन (China) के बीच पिछले कई सालों से दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बनने की होड़ चल रही है। जाहिर सी बात है कि इस वजह से दोनों देशों के बीच तनाव भी रहता है और पिछले करीब दो साल में यह तनाव काफी बढ़ गया है। दोनों ही देशों के नेता खुलकर एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते हैं। हालांकि दोनों देशों के लीडर्स ने आपस में बातचीत करके संबंधों को सुधारने की कोशिश भी की पर इसका कोई फायदा नहीं हुआ। चीन अक्सर ही अमेरिका के खिलाफ नई-नई प्लानिंग करता रहता है जिससे अमेरिका से आगे निकल सके। हाल ही में चीन की एक ऐसी करतूत का भंडाफोड़ हुआ है जिससे चीन के एक ऐसे काम का खुलासा हो गया जो वो अमेरिका के खिलाफ कर रहा है।


अमेरिकी जासूसों पर नज़र रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर रहा है चीन

अमेरिका के जासूसों को काफी बेहतरीन ट्रेनिंग मिली होती है और अमेरिकी जासूसों का नेटवर्क दुनियाभर में फैला हुआ है। अमेरिका के जासूसी नेटवर्क को टेक्नोलॉजी और सैटेलाइट्स की भी पूरी मदद मिलती है। अमेरिका के मज़बूत जासूसी नेटवर्क की वजह से ही अमेरिका को दुनियाभर की कई गुप्त खबरें भी आसानी से पता चल जाती है। ऐसे में अमेरिकी जासूसों पर नज़र रखने के लिए चीन ने एक प्लान बनाया। चीन ऐसा करने के लिए एआई (AI) यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) का इस्तेमाल कर रहा है। चीन ने एक एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तैयार किया है और इसका इस्तेमाल अमेरिकी जासूसों पर नज़र रखने के लिए किया जा रहा है।


चीन की मुख्य इंटेलिजेंस एजेंसी कर रही है यह काम

अमेरिकी जासूसों पर नज़र रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल चीन की मुख्य इंटेलिजेंस एजेंसी कर रही है। इसका नाम मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट सिक्योरिटी है।

सरकार का मिलता है पूरा समर्थन

चीन की मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट सिक्योरिटी को अपने कामों के लिए देश की सरकार का भी पूरा समर्थन मिलता है।

यह भी पढ़ें

तेज़ हवा की वजह से डगमगाया विमान और फिर की खतरनाक लैंडिंग, देखें वायरल वीडियो




Hindi News / world / चीन की करतूत का हुआ भंडाफोड़, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के ज़रिए रख रहा है अमेरिकी जासूसों पर नज़र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.