China Tornado: चीन में बवंडर ने बवाल मचा दिया है। इस वजह से एक व्यक्ति ने अपनी जान गंवा दी।
नई दिल्ली•Jul 06, 2024 / 05:38 pm•
Tanay Mishra
Tornado in China
मौसम की मार कब और कहाँ पड़ जाए, इस बारे में किसी को कुछ नहीं पता होता। लेकिन इस मार से नुकसान काफी ज़्यादा होता है। अक्सर ही अलग-अलग जगहों पर मौसम की मार का असर देखने को मिलता है। ऐसा ही कुछ हाल ही में चीन (China) में देखने को मिला। चीन के शाडोंग प्रांत में डोंगमिंग काउंटी में शुक्रवार को बवंडर (Tornado) ने बवाल मचा दिया। काउंटी सीट, कैयुआनजी टाउनशिप और शाओ टाउनशिप में लगभग 2:30 बजे बवंडर ने अपना असर दिखाया।
1 की मौत और 79 घायल
चीन के शाडोंग प्रांत में डोंगमिंग काउंटी में शुक्रवार को आए बवंडर की वजह से 1 व्यक्ति की मौत हो गई। साथ ही 79 लोग इस वजह से घायल हो गए। घायलों में से कई लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नुकसान की हो रही है जांच
शुक्रवार को आए बवंडर ने चीन के शाडोंग प्रांत में डोंगमिंग काउंटी में कितना नुकसान किया, इस बात की जांच शुरू हो गई है। इस बवंडर की वजह से कुछ घरों, इमारतों और वाहनों को नुकसान पहुंचा। हालांकि नुकसान कितना हुआ, इस बात की जांच शुरू की जा रही है।
Hindi News / world / चीन में बवंडर ने बचाया बवाल, 1 की मौत और 79 घायल