श्रीनगर को बताया विवादित क्षेत्र
हाल ही में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। इस बयान में कहा गया है कि चीन G20 की किसी भी तरह की मीटिंग्स को विवादित क्षेत्रों में आयोजित करने के सख्त खिलाफ है और इस वजह से इसमें शामिल नहीं होगा।
7.7 तीव्रता के भूकंप के एक दिन बाद ही न्यू कैलेडोनिया के पास आया 7.1 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की बढ़ी आशंका
पाकिस्तान को दिया समर्थन
चीन द्वारा श्रीनगर में होने वाली G20 की टूरिज़्म वर्किंग ग्रुप की मीटिंग का विरोध उसका पाकिस्तान को समर्थन भी दिखाता है। भारत और पाकिस्तान में सालों से जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) विवाद का मुद्दा रहा है। वहीं भारत और चीन में भी बॉर्डर मामले में सालों से विवाद चला आ रहा है। ऐसे में चीन भी लंबे समय से पाकिस्तान का समर्थन करता आया है। जम्मू-कश्मीर मामले में पहले भी चीन पाकिस्तान के समर्थन में बयानबाजी कर चुका है।