अंतरिक्ष में कर सकता है सैटेलाइट को तबाह
इस उपकरण में जमीन से आकाश में लक्ष्यों को नष्ट करने में क्षमता नहीं है। आरकेए को उपग्रहों पर लगाया जा सकता है। इसका इस्तेमाल संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक्स को जलाकर अंतरिक्ष में दुश्मन की संपत्ति पर हमला में किया जा सकता है। निर्देशित ऊर्जा हथियार (डीईडब्ल्यू) ऐसी प्रणालियां हैं जो भौतिक संघर्ष में दुश्मन के उपकरण और/या कर्मियों को नुकसान पहुंचाने या नष्ट करने के लिए गतिज ऊर्जा के बजाय केंद्रित विद्युत चुम्बकीय ऊर्जा का उपयोग करती हैं।
यह भी पढ़ें – दुनियाभर में कोरोना के एक्टिव केस 6 करोड़ पार, चीन के तीन शहरों में लगा लॉकडाउन
हाई पॉवर वाले हथियार के रूप में करती है काम
हालांकि चीन इस बात से इनकार करता है कि आरकेए एक डायरेक्टेड एनर्जी वेपन (डीईडब्ल्यू) है। अगर सिस्टम को बड़े पैमाने पर बनाया जाता है, तो यह तेज गति से चलने वाली धातु सामग्री के माध्यम से चीरने के लिए पर्याप्त मजबूत बीम भेज सकता है। बीजिंग स्थित एक अंतरिक्ष वैज्ञानिक ने मीडिया को बताया कि यह तकनीक एक उच्च शक्ति वाले हथियार के रूप में कार्य कर सकती है।
अंतरिक्ष बन रहा है खतरे वाले उपग्रहों का अखाड़ा
अंतरिक्ष खतरे वाले उपग्रहों का तेजी से अखाड़ा बनता जा रहा है। हाल के खुलासा हुआ है कि चीन ने एक परमाणु-सक्षम हाइपरसोनिक ग्लाइड वाहन का परीक्षण किया। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए वाशिंगटन स्थित थिंक टैंक सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (CSIS) के एक वरिष्ठ साथी थॉमस काराको ने कहा कि अमेरिका को चीनी सेना की नई मिसाइलों का मुकाबला करने के लिए अंतरिक्ष-आधारित सेंसर तैनात करने की आवश्यकता है।