विदेश

रूस के साथ मिलकर काम करने के लिए चीन तैयार

Russia-China Partnership: रूस और चीन की पार्टनरशिप पिछले कुछ साल में काफी मज़बूत हुई है। इसे और मज़बूत करने के लिए चीन रूस के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है।

नई दिल्लीNov 19, 2024 / 05:40 pm

Tanay Mishra

Russia and China flags

पिछले कुछ साल में रूस (Russia) और चीन (China) के संबंधों में काफी मज़बूती आई है। दोनों देशों के लीडर्स ने ही इस दिशा में काम किया है, जिससे रूस और चीन की पार्टनरशिप मज़बूत हुई है। आज के समय में रूस और चीन को अच्छा दोस्त माना जाता है। दोनों देशों की तरफ से अक्सर ही एक-दूसरे के प्रति सहयोग और समर्थन भी व्यक्त किया जाता है। अब दोनों देशों के बीच सहयोग और समर्थन के साथ ही पार्टनरशिप को भी बढ़ाने के लिए एक और कदम उठाने की तैयारी है।

रूस के साथ मिलकर काम करने के लिए चीन तैयार

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मंगलवार को रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग के दौरान दोनों के बीच अहम विषयों पर बातचीत हुई और मीटिंग के बाद यी ने कहा कि चीन रूस के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है, जिससे दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा मिले और साथ ही उनकी पार्टनरशिप भी मज़बूत हो।

रणनीतिक पार्टनरशिप होगी और मज़बूत

चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से बयान में कहा गया, ”चीन और रूस के आपसी सहयोग से दोनों देशों की दोस्ती को और मज़बूती मिलेगी। साथ ही रूस और चीन के बीच व्यापक रणनीतिक पार्टनरशिप भी और मज़बूत होगी। इससे दोनों देशों के विकास को तेज़ी मिलेगी, जिसके लिए दोनों देश एक-दूसरे को ज़रूरी योगदान देने के लिए तैयार हैं।”

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी ने की ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर के साथ मीटिंग, भारत-यूके पार्टनरशिप पर की बातचीत

संबंधित विषय:

Hindi News / world / रूस के साथ मिलकर काम करने के लिए चीन तैयार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.