वहीं कई लोगों के मन में ये डर भी अब पैदा होने लगा है कि कहीं ये वायरस चीन से भारत ना आ जाए, तो ऐसा होगा या नहीं इसका पता लगाने के लिए पहले ये समझ लेते हैं कि आखिर ये वायरस क्या है, कहां से ये पैदा हुआ, इसके लक्षण क्या हैं।
क्या है ये नया वायरस HMPV
चीन में कहर बरपा रहे नए वायरस का नाम HMPV यानी ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (Human Metapnumovirus) है। अंतर्राष्ट्रीय न्यूज रॉयटर्स ने चीनी अधिकारियों के हवाले से बताया है कि चीन में HMPV (HMPV Outbreak In China) के मामले बढ़ रहे हैं, खासकर उत्तरी प्रांतों में ये केस 14 साल से कम उम्र के बच्चों में ज्यादा देखे जा रहे हैं। इससे बचने के लिए चीन की सरकार 5 साल पहले आए कोरोना के दौरान की गई तैयारियों पर काम करने लग गई है। साथ ही ये वायरस कहां से पैदा हुआ है उसके लिए एक मॉनिटरिंग सिस्टम भी बना रही है। ये वायरस सभी उम्र के लोगों में सांस संबंधित बीमारियों की वजह बन सकता है। हालांकि, छोटे बच्चे, बड़े, बुजुर्गों में उनकी इम्यूनिटी रोग प्रतिरोध क्षमता के मुताबिक उन्हें संक्रमित कर सकता है। कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग जल्दी इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। इस HMPV की खोज 2001 में हुई थी।
क्या है इस वायरस के लक्षण
US सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस वायरस (HMPV Virus) के लक्षण वैसे ही हैं जैसे सर्दियों में दूसरे संक्रमण फैलते हैं। जैसे खांसी, बुखार, सिर दर्द, सांस लेने में समस्या और नाक बंद होना। अगर इस संक्रमण का प्रारंभिक इलाज नहीं किया और मरीज ने इस आम बीमारी की तरह नजरअंदाज किया तो ये बीमारी बड़ी बन सकती है और ब्रोंकाइटिस या निमोनिया (Pneumonia) जैसी बीमारियों को पैदा कर सकती है। अगर कोई शख्स इस संक्रमण से ग्रसित हो गया है तो इस संक्रमण से बचने के लिए तुरंत डॉक्टर से इलाज लेना चाहिए, अगर ऐसा नहीं किया गया है को प्रारंभिक लक्षण जैसे खांसी, जुकाम बुखार 3 हफ्ते तक जारी रह सकता और फिर ये निमोनिया जैसी बीमारियों में तब्दील हो सकता है।
क्या भारत में आ सकता है ये वायरस
शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हाहाकर मचा रहा इस वायरस पर पूरे एशिया के स्वास्थ्य अधिकारी पल-पल की खबरों पर नजर रख रहे हैं। ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि संक्रमित शख्स पूरा इलाज लेकर ही बाहर निकले और जिसे संक्रमण हुआ है वो अपने शहर से बाहर ना जाए, हालांकि ये वायरस छूने से नहीं फैलता लेकिन श्वसन संबधी बीमारी होने के चलते ये एक से दूसरे को लग सकता है। इसलिए चीन में अधिकारी लोगों से अपील कर रहे हैं कि संक्रमित लोग सार्वजनिक जगहों पर ना जाएं, जिससे इस बीमारी का प्रसार ना हो पाए। इसके अलावा इस वायरस को लेकर भारत की (China New Virus in India) तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया, ना ही किसी तरह की कोई गाइडलाइन जारी की गई है।