विदेश

लैंडिंग के दौरान प्लेन में लगे ज़बरदस्त झटके, अंदर बैठे पैसेंजर्स के सिर बैगेज लॉकर्स से टकराए, कई यात्रियों की हालत नाज़ुक

पेरिस से कुनमिंग आ रहे चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस के विमान के हवाई अड्डे पर उतरते समय उसमें जबरदस्त झटका लगा , जिससे उसमें सवार यात्रियों के सिर सामान रखने वाले ऊपरी लाकरों से टकरा गए और सामान उन पर गिर पड़े।

उज्जैनJun 19, 2017 / 11:45 am

Nakul Devarshi

दक्षिणी पश्चिमी चीन के कुनमिंग शहर में रविवार रात एक विमान में झटके लगने से उसमें सवार कम से कम 26 यात्री घायल हो गए। 
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक पेरिस से कुनमिंग आ रहे चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस के विमान के हवाई अड्डे पर उतरते समय उसमें जबरदस्त झटका लगा , जिससे उसमें सवार यात्रियों के सिर सामान रखने वाले ऊपरी लाकरों से टकरा गए और सामान उन पर गिर पड़े। 
https://twitter.com/hashtag/Easternairlines?src=hash
घटना में 26 लोग लोग घायल हुए हैं, जिनमें चार की हालत गंभीर है। चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस ने अपने आधिकारिक वीबो एकाउन्ट पर जारी पोस्ट में घायलों के विस्तृत जानकारी की पुष्टि किए बिना ही कहा कि विमान में सवार यात्रियों को चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध कराई जा रही है।

Hindi News / World / लैंडिंग के दौरान प्लेन में लगे ज़बरदस्त झटके, अंदर बैठे पैसेंजर्स के सिर बैगेज लॉकर्स से टकराए, कई यात्रियों की हालत नाज़ुक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.