पिछले साल से चल रही है एंटी-करप्शन ड्राइव
जिस एंटी-करप्शन ड्राइव के तहत चीन के रक्षा मंत्री जुन भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे हैं, वो पिछले साल से ही चीन की सेना में चलाई जा रही है। इस एंटी-करप्शन ड्राइव के तहत चीन की सेना से अब तक नौ जनरल और कई अधिकारियों की छुट्टी की जा चुकी है।चीन की सेना हो रही कमज़ोर
चीन की सेना पिछले कुछ साल से लगातार भ्रष्टाचार से जूझ रही है। रक्षा मंत्रियों, सेना के कई बड़े अधिकारी भी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए हैं। इस वजह से चीन की सेना कमज़ोर हो रही है, जो राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के लिए चिंता का विषय है।लगातार तीसरे रक्षा मंत्री पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप
जुन पहले चाइनीज़ रक्षा मंत्री नहीं हैं, जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, बल्कि लगातार इन आरोपों में फंसे चीन के तीसरे रक्षा मंत्री हैं। जुन से पहले चीन के रक्षा मंत्री रहे ली शांगफू (Li Shangfu) और उनसे पहले वेई फेंगहे (Wei Fenghe) पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। यह भी पढ़ें