चीन ने की निंदा
पेंटागन के सीनियर अधिकार के ताइवान दौरे की चीन ने निंदा की है। इसके साथ ही पिछले कुछ समय में अमरीका और ताइवान के बढ़ते सैन्य संबंधों पर भी चीन ने निशाना साधा है। चीन की तरफ से कहा गया है कि इन सब से कुछ भी नहीं होगा और इस तरह के कदम मामले को और उकसाने का काम करते हैं। इसके साथ ही चीन ने अमरीका को इस तरह के कदम न उठाने की हिदायत भी दी है।
अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन का बड़ा बयान, ‘यूक्रेन को कभी नहीं जीत पाएगा रूस’
अमरीका और चीन में बढ़ा तनाव ताइवान के समर्थन की वजह से पिछले कुछ महीनों में अमरीका और चीन में तनाव भी बढ़ गया है। दोनों देशों के अधिकारी एक-दूसरे के देशों के बारे में अक्सर ही तंज कस्ते रहते हैं। कुछ समय पहले ही अमरीका में एक चाइनीज़ जासूसी बैलून के मिलने के बाद से यह तनाव और बढ़ गया है। इस बैलून को अमरीकी एयर फोर्स ने मार गिराया था। अब पेंटागन के सीनियर अधिकारी के हाल ही में किए गए ताइवान दौरे के बाद अमरीका और चीन में यह तनाव और भी बढ़ सकता है।
अमरीका और चीन के बीच बढ़ते विवाद का ही नतीजा है कि अमरीकी एयर फोर्स के जनरल ने कुछ समय पहले ही आशंका जताई थी कि दोनों देशों के बीच 2025 में युद्ध हो सकता है। अमरीकी सांसद माइकल मैककॉल ने भी इससे सहमति जताई थी।