विदेश

चीन की कोयला खदान में हादसा, 16 मजदूरों की मौत

China Coal Mine Accident: चीन में एक कोयले की खदान में हादसा हो गया है। इसमें 16 मजदूरों ने अपनी जान गंवा दी है।

Sep 25, 2023 / 06:02 pm

Tanay Mishra

Accident in coal mine of China

चीन (China) में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यह हादसा चीन के गुइझोउ (Guizhou) प्रांत के पैंझोउ (Panzhou) शहर में एक कोयले की खदान में हुआ। जानकारी के अनुसार कोयले की यह खदान सरकारी थी। रिपोर्ट के अनुसार कोयले की इस खदान में काम करने वाले सभी मजदूर गुइझोउ पैनजियांग रिफाइंड कोल कंपनी में काम करने वाले मजदूर थे। अचानक से कोयले की खदान ढह गई जिससे यह हादसा हुआ।


16 मजदूरों की मौत

पैंझोउ शहर की कोयले की खदान में हुए हादसे में 16 मजदूरों की मौत हो गई। साथ ही कुछ मजदूर इस हादसे में घायल भी हो गए। रिपोर्ट के अनुसार कोयले की इस खदान में हादसे के बाद अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

https://twitter.com/Reuters/status/1706140227268493493?ref_src=twsrc%5Etfw


शहर की कोयला खदानों में एक दिन के लिए काम बंद

पैंझोउ शहर की एक कोयला खदान में हादसे में 16 मजदूरों की मौत के बाद शहर की सभी कोयला खदानों में एक दिन के लिए काम बंद करने का फैसला लिया गया। यह फैसला मारे गए 16 मजदूरों को श्रद्धांजलि देने के लिए लिया गया।

यह भी पढ़ें

इमरान खान को अटक जेल से रावलपिंडी की अदियाला जेल में किया जाएगा शिफ्ट, मिलेंगी सभी सुविधाएं

Hindi News / world / चीन की कोयला खदान में हादसा, 16 मजदूरों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.